संवाद।। तौफीक फारूकी
फर्रुखाबाद, जिले भर में ईद की नमाज शांति पूर्ण ढंग से अदा की गई। कमालगंज थाना क्षेत्र नगला दाऊद ईदगाह में नमाज के बाद लोगों ने एक दूसरे के गले मिल मुबारकबाद दी। इस दौरान ईदगाहों के आसपास सुरक्षा के कंड़े इंतजाम रहे।
कमालगंज कस्बे की जामा मस्जिद में ईद-उल-फितर की नमाज अदा की गई। देश के लिए अमन की दुआ मांगी गई। मौलाना मोहम्मद तारिक ने कहा ईद का त्योहार आपसी भाईचारे का त्योहार है। ईद-उल-फितर पुलिस और प्रशासन की देखरेख और सुरक्षा में ईद उल फितर की नमाज सकुशल तरीके से अदा की गई। इस दौरान पुलिस और प्रशासन ने ईदगाह और मस्जिदों की निगरानी की। ईदगाह में काफी संख्या में नमाजियो ने नमाज अदा की। छोटे-छोटे बच्चे भी गले मिलते हुए व मुबारकबाद देते हुए देखे गए।
जामा मस्जिद के मौलाना तारिक ने कहा कि मेरी कामना है कि समाज में अमन-चैन, भाईचारा पूरे तौर पर कायम रहे. ईद का दिन ईनाम का दिन है. खुदा इस मुबारक दिन पर अपने नेक बंदों को ईनाम से नवाजते हैं. खुदा हम सब पर अपनी रहमतों की बारिश करें और हम सबों का जीवन सुख, शांति, समृद्धि से भरा रहे. भारत एक महान देश है. यहां विभिन्न धर्मों, सम्प्रदायों और मतावलंबियों के बीच पारस्परिक सौहार्द, प्रेम और सहिष्णुता बेमिसाल है. यहां सभी लोग एक दूसरे के पर्व त्याहारों में शामिल होकर खुशियां बांटते हैं और एक दूसरे के धर्मों का सम्मान करते हैं, इसी से प्रदेश और देश को मजबूती मिलती है.