जीवन शैली

सभी देशवासियों को ईद-उल-फितर की मुबारकबाद तहसीन सिद्दीक

संवाद।। तौफीक फारूकी

फर्रुखाबाद में ईद के मौके पर अपने संबोधन में तहसीन सिद्दीकी पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत ने कहा, ”हजरत मुहम्मद साहब ने दुनिया को अमन एवं शांति का पैगाम दिया है और ईद में हम एक दूसरे के गले मिल कर दुनिया को आपसी सौहार्द का संदेश देते हैं.

” तो वहीं पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत ने कहा, ‘ हमारा प्रदेश गंगा जमनी तहजीब की एक बड़ी मिसाल है और ईदगाह से हमेशा यही पैगाम दिया जाता है. तहसीन सिद्दीक ने कहा, ”हम सबको सब त्योहार मिलजुल कर मनाना चाहिए और यह हमारे देश की शान है.” उन्होंने कहा कि ईद में हम गले मिलकर एक होने का संदेश देते हैं, कहा कि, ‘रमजान का पवित्र महीना हमें सिखाता है कि हमें नफरत और दुश्मनी की भावना को दूर कर एक दूसरे को गले लगाना चाहिए और भाईचारे, प्यार और सहानुभूति का संदेश देना चाहिए.’ स्वच्छ वातावरण की आवश्यकता पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि “पर्यावरण को स्वच्छ रखना हमारा कर्तव्य है. हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए,