उत्तर प्रदेश

जामा मस्जिद में सैकड़ों नमाजियों ने अदा की ईद की नमाज़

आगरा। ईद उल फितर की नमाज़ मस्जिदों में नमाज अदा की गई शाही ईदगाह में सबसे पहले ईद उल फितर की नमाज सुबह 7:00 बजे अदा की गई वही जामा मस्जिद ईद उल फितर की नमाज 7:30 बजे शाही इमाम इरफान उल्लाह खान निजामी ने अदा कराई इस्लामिया लोकल एजेंसी के अध्यक्ष हाजी मुहम्मद जाहिद कुरैशी ने बताया कि समूचे आगरा शहर में ईद उल फितर की नमाज आधार की गई जिसमे हर मस्जिद के आसपास संबंधित थाने व चौकी का फोर्स तैनात रहा ईद उल फितर के मौके पर प्रशासनिक अधिकारियों ने जिस तरह की सतर्कता दिखाई है वह काबिले तारीफ है उनका तहे दिल से सभी लोग शुक्र अदा करते हैं।

मुहब्बत की नगरी आगरा में ईद उल फितर के मौके पर समूचे मुस्लिम क्षेत्रों में रौनक रही वही वही मुस्लिम क्षेत्रों में मेरे जैसा माहौल रहा घरों में सेवाइयों के साथ-साथ पकवानों को भी बनाया गया मेहमान नवाजी भी की गई एक दूसरे को गले मिलकर ईद उल फितर की मुबारकबाद दी गई वही मोहम्मद फैसल कुरैशी ने कहा कि अल्लाह ताला ने रमजान उल मुबारक के पाक महीने के बाद आज का दिन रोजेदारों के लिए इनाम का दिन रखा है क्योंकि सभी रोजेदारों ने अल्लाह की इबादत की रोजे रखे जिसके लिए अल्लाह ने ईद का दिन मुकाबला कर रोजेदारों को अपनी ओर से इनाम के तौर पर ईद उल फितर का दिन दिया है।

हम सभी को अल्लाह रब्बुल इज्जत का शुक्र अदा करना चाहिए कि हमें इस्लाम धर्म में पैदा कर और रसूले खुदा हजरत मुहम्मद साहब की उम्मत बनाकर इस दुनिया में भेजो क्योंकि आप रसूले खुदा अल्लाह के पहले और आखिरी नबी है रोजेदारों ने एक दूसरे को गले मिल अपनी दूरियों को मिटाया और ईद उल फितर की एक दूसरे को मुबारकबाद दी वही शाही ईदगाह बाजार मस्जिद पर सभी राजनीतिक दालों के नेता मुस्लिम भाइयों से गले मिल कर उनको ईद की मुबारकबाद दे रहे थे प्रशासनिक अधिकारी भी इस दौरान उपस्थित थे वह भी ईद उल फितर की मुबारकबाद पेश कर रहे थे।