जीवन शैली

मुस्लिम भाइयों ने बड़ी तादाद में ईद की नमाज ईदगाहों मे अदा की

संवाद। नूरूल इस्लाम

कासगंज। रमज़ान के महीना खत्म होते ही है आज जनपद के कासगंज शहर , विलराम,सोरों,अमापुर, सिढपुरा,सहावर,गंजडुंडवारा, पटियाली,भरगैन आदि शहरी ग्रामीण इलाकों में ईदगाह पर बड़ी तादाद में लोगों ने ईद की नमाज सुकून के साथ अदा की। नमाज के बाद मुल्क में खुशहाली व अमन चैन की दुआ मांगी गई।आज ईद की नमाज मे बच्चे भी काफी खुश नजर आए।कासगंज शहर के मोहल्ला नबाब जामा मस्जिद,कस्बा सहावर में मोहल्ला काजी तकिया व बजरिया,गंजदुंडवारा के मोहल्ला खेरू,आवाजी,मंसूर व पूरव थोक,कस्बा पटियाली में मोहल्ला काजी,भरगैन में भी हर साल से ज्यादा ईद पर रौनक देखने को मिली।


इधर डीएम सुधा वर्मा,एसपी श्रीमती अपर्णा रजत कौशिक पुलिस फोर्स के साथ ईद-उल-फितर के अवसर पर जनपद में नमाज को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत ईदगाह बिलराम गेट शहर कासगंज का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया । इस दौरान ड्यूटी पर तैनात अधि0/कर्म0 गण को सतर्कता के साथ ड्यूटी करने एवं ड्रोन कैमरों से निगरानी किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है । साथ ही धर्मगुरुओं से भी वार्ता कर त्यौहार को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की गई ।