उत्तर प्रदेश

नहर में डूबे 9 लोग 4 को बचाया गया,5 लोग नहर में डूबकर हुए लापता

संवाद। नूरूल इस्लाम

कासगंज जनपद की कोतवाली कासगंज क्षेत्र के ततारपुर कॉलोनी के समीप हजारा नहर में नहाने आए 9 लोग नहर में डूब गए,वहीं नहर में डूबे हुए 4 लोगो को रेस्क्यू करके नहर से सकुशल बाहर निकाला गया,और 5 लोग अभी भी नहर में डूबकर लापता है,जिनकी पुलिस और पीएसी के गोता खोर देर शाम को भी स्टीमर की मदद से नहर में तलाश कर रहे है,वहीं घटना के बाद तुरंत डीएम सुधा वर्मा और एसपी अपर्णा रजत कौशिक मौके भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुँची,सभी नहर में डूबे पांचो लोग जनपद एटा के रहने वाले है, सभी लोग अपने घर से सुबह 10 बजे ईद की नमाज अदा करके स्विमिंग पुल पर नहाने की कहकर ई रिक्शा से आए थे,

और जब सभी दोस्त नहर में नहा रहे थे,तभी बो नहर में डूबने लगे,और प्रशासन की टीम ने 4 लोगो को नहर से सकुशल बाहर निकाला,लेकिन 5 लोग नहर में डूबकर लापता हो गए,जिनकी तलाश पुलिस और पी ए सी के गोताखोर स्टीमर की मदद से और नहर में उतरकर तलाश कर रहे है,
नहर काफी गहरी है,इसलिए रेस्क्यू करने में समस्या का आ रही है,लेकिन जवान घटना स्थल से लेकर एक किलो मीटर के दायरे में तलाश कर रहे है,नहर में डूबकर लापता हुए सभी पांचो लोग 14 साल से लेकर 22 साल तक के है,

नहर में डूबकर लापता हुए लोगो के नाम,

मुहाजीद पुत्र मेहंदी हसन उम्र 17 वर्ष एटा

सलमान पुत्र युसूफ उम्र 17 वर्ष एटा

शाहिद पुत्र हासिम उम्र 18 वर्ष एटा

अभिषेक शर्मा एटा

आसिफ पुत्र अकील उम्र 21 एटा है,

नहर में डूबे पांच लोगो में से सलमान अभिषेक शाहिद तीन लोग बेल्डिंग का काम करते थे,और आसिफ टेलरिंग का काम करता था,

रेस्क्यू किये गये लोगो के नाम
शोहिल पुत्र छोटे
फेजान पुत्र सत्तर
फरमान पुत्र मुन्ने
रोहित पुत्र नगला

कासगंज पुलिस प्रशासन ने अंधेरे के चलते प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन रोका,कल सुबह गोताखोरों की टीम दोबारा करेगी तलाश