जीवन शैली

छः रोज़े रखकर पूरे साल रोज़े रखने का सवाब हासिल करें : मुहम्मद इक़बाल

आगरा | मस्जिद नहर वाली सिकंदरा के इमाम मुहम्मद इक़बाल ने रमज़ान के बाद पहले जुमा के ख़ुत्बे में लोगों को अल्लाह की तरफ़ से एक शानदार ‘ऑफ़र’ के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अल्लाह तआला का ये कितना बड़ा इनाम है कि वो अपने बंदों को रमज़ान के बाद भी अपनी रहमत से नवाज़ना चाहता है और वो भी सिर्फ़ थोड़ी सी कोशिश से और इनाम बहुत बड़ा। जी हाँ ! सहीह मुस्लिम की हदीस जिसका नंबर है 2758 इस में अल्लाह के रसूल ने फ़रमाया– “जिसने रमज़ान के रोज़े रखे, फिर उसके बाद शव्वाल के छः रोज़े रखे तो ये पूरा साल रोज़े रखने की तरह है।” कितनी बड़ी बात बताई जा रही है। सिर्फ़ छः रोज़े रखकर पूरे साल रोज़े रखने का सवाब मिल रहा है। रमज़ान की आदत तो अभी हम सबके पास है ही, अगर हम छः रोज़े और रख लें तो अल्लाह की तरफ़ से बहुत बड़ा इनाम मिल जाएगा। ये बहुत बड़ा ‘ऑफ़र’ है। हम सब इस तरफ़ ख़ास ध्यान दें। आप इस पूरे महीने में ये छः रोज़े मुकम्मल कर सकते हैं। दो-दो करके भी रख सकते हैं, एक साथ भी रख सकते हैं। ये आपकी अपनी सहूलियत है। हाँ अगर किसी वजह से किसी के रमज़ान के रोज़े छूट गए हैं तो पहले उनको पूरा कर लें। अल्लाह के बंदो ! इस ऑफ़र को ना छोड़ें। फ़ायदे का सौदा है। अल्लाह हम सबको इसकी तौफ़ीक़ अता फ़रमाए। आमीन।