अन्यउत्तर प्रदेश

आपकी चुप्पी ही अपराधी लोगों के हौसलों को बड़ावा देती है

आगरा। राष्ट्रीय महिला सुरक्षा बोर्ड द्वारा महिला शस्क्तीकरण एवं जागरुकता अभियान का कार्यक्रम बमरौली कटारा के समीप सौम्या आदर्श आईआईटी कॉलेज नवांमील पर हुआ कार्यक्रम का संचालन बोर्ड के मुख्य सलाहकार सलमान अब्बासी ने किया हमारे संवाददाता को अब्बासी ने बताया की इस तरह के कार्यक्रम हमारा बोर्ड लगातार पूरे भारत में करता आ रहा है आगे भी एसे ही करता रहेगा इस तरह से हम महिला वर्ग को जागरूक करने एवं मनोबल बड़ाने का कार्य करते हैं हमारा संकल्प है महिला शस्क्तीकरण एवं निष्पक्ष न्याय व्यवस्था हम संपूर्ण भारत में महिलाओं को शिक्षा सुरक्षा एवं सम्मान दिलाने का कार्य करते हैं।

जागरुकता अभियान के माध्यम से में महिलाओं को कानूनी सलाह दी जाती हैं बेटियों को शिक्षा के लिये प्रेरित किया जाता है बेटियों को अवगत करवाया जाता है की आपको कोई मनचला कोई दवंग कोई अपराधी सटाऐं या कोई शिक्षण संस्थान आपका उत्पीड़न करता है या कोई रिश्वत माँगता है या कोई चिकित्साधिकारी आपको चिकित्सा मुहैया कराने में ढील वर्तता है तो आप उत्पीड़न सहन बिल्कुल नही करना क्योंकि अपराध करना गलत है तो अपराध सहना भी गलत है।


आपकी चुप्पी ही अपराधी लोगों के हौसलों को बडावा देती है आपकी चुप्पी अपराध को बडावा देती है आप बिना डरे 112 या 1090 डायल करें या आप हमारा सहयोग लें आपको कोई भी सताए तो राष्ट्रीय महिला सुरक्षा बोर्ड को बतायें क्युकि निडर पड़ेंगी बेटियाँ तभी तो आगे बड़ेंगी बेटियाँ हमने प्रशासनिक अधिकारियों के कर्तव्य के बारे में बताया हमने बेटियों को डायल 112 लाभ एवं 1090 महिला हेल्प लाइन के विषय में चर्चा की हमने बेटियों को पुलिस आयुक्त महोदय के कुशल कार्यों एवं सराहनीय कार्यों के बारे में जानकारी प्रदान की हमने बेटियों को बताया पुलिस आपकी सहायता के लिये है।।

पुलिस आयुक्त  निष्पक्ष न्याय दिलाने का कार्य करते हैं हम बताते हैं निर्दोष को पुलिस से डरना नही है पुलिस की सहायता कैसे लेनी है अगर कोई कर्मचारी आपकी समस्या का निदान नही कर रहें तो आप राष्ट्रीय महिला सुरक्षा बोर्ड की टीम के साथ भी उच्च अधिकारियों से मिलकर समस्याओं का समाधान करवा सकती हैं कार्यक्रम में मुख्य रूप से चेयरमैन श्रीमती सादिया बारसी,करुणा नागर नमृता सिंह,निशा सुलतान, हेमलता वरिष्ठ पत्रकार अमित सागर, साजिद खान,अरुण कुशवाह, रवि कुमार मूलचन्द, श्रीनिवास, कॉलेज संचालक चंद्रपाल  डॉ सुरेंद्र कुमार , भुपेन्द्र, विशाल आदि लोग उपस्थित रहे ।