आगरा। ऑल इंडिया हज वेलफेयर सोसाइटी ,आगरा यूनिट की ओर से मंटोला ढोली खार स्थित अहमदिया हनफिया इंटर कॉलेज में हज पर जाने वाले महिला व पुरुषों के लिए किया आयोजित, सोसायटी की उत्तर प्रदेश यूनिट के महासचिव मुदस्सिर कुरैशी ने बताया की आगरा में ये तीसरा प्रोजेक्टर के जरिए डिजिटल ट्रेनिंग दी जा रही हैं हज यात्रियों की निःस्वार्थ भाव से सेवा करते हुए सोसायटी ने 23 राज्यों तक अपना कार्यक्षेत्र फैला रखा है, भारत वर्ष से जाने वाले हज यात्रियों को हज के दौरान क्या-क्या सावधानी बरतनी चाहिए ? हज यात्रा किस तरह से सुगम व सुविधाजनक बने ? इसके लिए जिला स्तर पर प्रशिक्षण कैम्प का आयोजन किया जाता है, अधिकांश जिलों में हज कमेटी ऑफ इण्डिया से प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षक हज यात्रियों को निःशुल्क प्रशिक्षण देते है। कार्यक्रम की शुरुआत मुफ्ती मुदस्सिर क़ादरी ने कुरान पाक की आयत से की ,
नेशनल हज ट्रेनर मोनिस खान दिल्ली, तौफीक खान अलीगढ़ ने हज पर जाने वाले लोगों को बताया किस तरह से मक्का मुनव्वरा में आपको नमाज पढ़ना,आपको वहां रहना ,इबादत करना, शैतान को कंकर मारना , मोहम्मद साहब के रोज़ा मुबारक पर सलाम पेश करना है, मस्जिद नब्वी में नमाज को अदा करना , हाजी के साथ आपको पेश आना है, हज की बारीकी को बताते हुए शैतान से किस तरह से महफूज़ रहना, अल्लाह रब्बुल इज्जत से दुआ करना है की हम सभी को शैतान से महफूज रहे ,ट्रेनिंग में सभी हाजियों को बताया गया कि हज करने के बाद अल्लाह रब्बुल इज्जत आप सभी के गुनाहों को इस तरह से खत्म कर देता है की जैसी दुनिया में अपनी मां के पेट से बच्चा पैदा होता है आगे बताया गया कि अपने इस हज को महफूज़ रखने के लिए आप सभी को बताई गई बातों पर अमल करना है तभी आपका हज बरकरार रहेगा ऑल इंडिया हज वेलफेयर सोसाइटी की ओर से सभी ट्रेनिंग लेने वाले हाजियों के लिए नाश्ते का इंतजाम भी किया गया वा महिलाओं को अलग से ट्रेनिंग महिला ट्रेनर हाफिजा रिहाना ने दी वा सोसायटी से जुड़े लोगों वा 4 महिला हाफिज़ को सोसायटी द्वारा सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम की व्यवस्था संभालने वालों में ऑल इंडिया हज वेलफेयर सोसाइटी के प्रदेश महासचिव मुदस्सिर कुरैशी, जिला अध्यक्ष निशातउद्दीन कुरैशी ,मोहिउद्दीन, हुमायु कुरैशी, दानिश क़ुरैशी ,शफीक क़ुरैशी, वकार खान ,जुबेर अहमद ,आदिल अब्बास ,रिहान सैफी,मो .शरीफ ,हाशिम, दिलशाद आदि उपस्थित रहें।