सूखी गेंहू की फसल नें बारूद का काम किया
संवाद।।। तौफीक फारूकी के साथ आफताब हुसैन
फर्रुखाबाद के राजेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम चाचूपुर जटपुरा में गेहूं की कटी फसल के देर में लगी भीषण आग, 5 बीघा का गेहूं जलकर हुआ राख काफी देर बाद दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची, तब तक पंपिंग सेट से आग पर काबू पा लिया गया था खेत मालिक ने बालक सुरजीत पुत्र फूल सिंह को मौके से पकड़ लिया और उसी पर गेहूं के ढेर में आग लगाने का आरोप लगाया है ग्राम गोंटिया निवासी बुद्ध पाल का खेत चाचूपुर जटपुरा में है जिसमें 5 बीघा गेहूं की कटी हुई फसल का ढेर लगा हुआ था, अचानक से उसमें आग लग गई देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और 5 बीघा गेहूं के पूरे ढेर को अपने आगोश में ले लिया और थोड़ी ही देर में गेहूं का ढेर आग में तब्दील हो गया सूचना पर थानाध्यक्ष रणविजय सिंह व डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने पंपिंग सेट की मदद से आप पर काबू पाया
बुद्ध पाल के पुत्र गोलू ने गांव के ही पूर्व प्रधान के पुत्र पर आज लगवाने का आरोप लगाया है
जिसके बाद मौके पर ही दोनों पक्षों में गाली गलौज हो गया। बाद में पुलिस ने मामले को शांत कर दिया