आगरा। देश विदेश से आने वाले पर्यटकों को किसी किस्म की कोई दिक्कत न हो इसकी के लिए थाना ताज सुरक्षा सहायक पुलिस आयुक्त ताज सुरक्षा सैय्यद अरीब अहमद के नेतृत्व में निरंतर सराहनिए कार्य कर रही है।
सहायक पुलिस आयुक्त ताज सुरक्षा सैयद अरीब अहमद ने बताया कि ताजमहल पर आने वाले प्रत्येक पर्यटक को एक सुरक्षित एवं सुखद माहौल उपलब्ध कराना हमारी पहली प्राथमिकता है, उन्होंने बताया कि ताजमहल पश्चिमी गेट पर देश विदेश से आने वाले प्रत्येक पर्यटक को ताजमहल से संबंधित सभी जानकारियां देकर प्रवेश दिलाए जाने की जिम्मेदारी थाना ताज सुरक्षा पुलिस को सौंपी गई है। जिनके द्वारा सभी अवैध गतिविधियों से मुक्त करते हुए इस क्षेत्र में एक अच्छा वातावरण उपलब्ध कराया जा रहा है।
इसी क्रम में आज तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश,केरल महाराष्ट्र एवं तेलंगाना राज्य से ताजमहल देखने आए पर्यटकों के समूह को थाना ताज सुरक्षा पुलिस की QRT टीम के द्वारा प्रभारी निरीक्षक थाना ताज सुरक्षा तिलक राम भाटी के निर्देशन में सेवा सुरक्षा एवं संवेदना की भावना की प्राथमिकता के साथ टूरिस्ट फ्रेंडली वार्तालाप कर उन्हें ताजमहल से संबंधित सभी आवश्यक जानकारियां देकर ताजमहल में प्रवेश दिलाया गया तथा उनकी हर संभव सहायता की गई पर्यटकों ने सुखद एवं सुरक्षित वातावरण में ताजमहल को देखा और ग्रुप फोटो भी खींची तथा आगरा पुलिस की सराहना करते हुए धन्यवाद दिया एवम अपने अनुभव साझा किये ।
QRT टीम के सदस्य इस प्रकार हैं
1 . उप निरीक्षक शिवराज सिंह
2 .उप निरीक्षक आशीषकुमार
3 . आरक्षी अनुज कुमार पौनिया
4 .महिला आरक्षी लक्ष्मी देवी