स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत जिला विज्ञान क्लब एवं राष्ट्रीय सेवा योजना ने चलाया मतदाता जागरूकता कार्यक्रम
छात्रों ने मतदान में सहभागिता एवं मतदाता जागरूकता में पूरा निष्पक्ष सहयोग करने की ली शपथ
आगरा। भारत निर्वाचन आयोग एवं जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी के निर्देशों के क्रम में स्वीप कार्यक्रम के सह प्रभारी अधिकारी डा0 आई.पी.एस.सोलंकी, स्वीप सदस्य डा0 अजय यादव, जिला विज्ञान क्लब आगरा एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के सदस्यों द्वारा एम.डी.जैन इंटर कॉलेज में छात्रों को मतदान जागरूकता के संबंध में प्रश्न मंच आयोजित किया गया।
जिसमें डा0 आई.पी.एस. सोलंकी ने छात्रों से लोकतंत्र एवं मतदान से संबंधित प्रश्न पूछे, छात्रों ने बढ़ चढ़कर उनके उत्तर दिए। प्रश्न मंच के पश्चात स्टाफ सहित करीब 600 छात्रों ने मतदान में सहभागिता एवं मतदाता जागरूकता में पूरा निष्पक्ष सहयोग करने की शपथ ली। इस दौरान छात्रों को 10-10 मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने का संकल्प दिलाया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन डा0 रीनेश मित्तल ने किया।
उक्त अवसर पर कॉलेज प्राचार्य जी.एल. जैन, जिला विज्ञान क्लब समन्वयक डा0 निखिल जैन, एन.एस.एस. प्रभारी रतनसेन जैन, डा0 घनश्याम सिंह, एन.सी.सी. प्रभारी रविन्द्र जैन, विशाल जैन, संदीप परिहार, डा0 ए.डी.सिसोदिया, डा0 मनोज विश्वकर्मा, सुजीत जैन, डा0 आलोक जैन, शैलेश कुमार जैन, नितिन जैन केमिस्ट्री, नितिन जैन भौतिक विज्ञान आदि उपस्थित रहे।