अन्य

आपका वोट मुल्क के हालात बदल सकता है : मुहम्मद इक़बाल

आगरा । मस्जिद नहर वाली सिकंदरा के इमाम मुहम्मद इक़बाल ने जुमा के ख़ुत्बे में लोगों से अपील की कि इलेक्शन का हिस्सा बनें और वोट का इस्तिमाल करें। उन्होंने कहा दुनिया की सबसे बड़ी कही जाने वाली ‘मदर ऑफ़ डेमोक्रेसी’ में इस समय एक ‘प्रोग्राम’ चल रहा है जिसको ‘इलेक्शन’ कहा जा रहा है। सब इसको जानते हैं कि इलेक्शन किसको कहते हैं। वैसे भी, हम सबको इसका हिस्सा ज़रूर बनना है और हमको हमारे संविधान ने जो अधिकार दिया है उसका इस्तेमाल करना है। लेकिन हर बार की तरह नहीं, बल्कि ख़ूब अच्छी तरह सोच-समझकर पोलिंग बूथ तक जाना है और आँखों के साथ दिमाग़ को खोल कर रखते हुए अपने ‘वोट’ का सही इस्तेमाल करना है। ये सबकी ज़िम्मेदारी है। ये डेमोक्रेसी में सबसे बड़ा इवेंट होता है जिसमें जनता बाराती बनती है और दूल्हा सिर्फ़ हाथ जोड़ कर सामने रहता है। अब आपकी क़ाबिलियत पर सारा प्रोग्राम निर्भर है कि आप किसको पसंद करते हैं। अगर आपने ज़रा भी चूक कर दी तो पाँच साल या उससे भी ज़्यादा तकलीफ़ झेलना पड़ सकती है। ये कोई अण्डा ब्रेड नहीं कि कल फिर ख़रीद लिया जाएगा। अच्छी तरह देख-भाल कर ही फ़ैसला करना है। ये आपका और आपके बच्चों के भविष्य का सवाल है। अगर आपको अपने देश और उसकी डेमोक्रेसी से प्यार है तो आपको घर से निकलना है। इसलिए आपसे दरख़्वास्त है कि जब आपको ‘बुलाया जाए’ तो ज़रूर हाज़िर हों और संविधान के दिए हुए अधिकार का इस्तेमाल अपने और अपने देश के ‘फ़ायदे’ के लिए करें। यही अक़्लमंदी का तक़ाज़ा है। सबकी नज़र आप पर है। आपका फ़ैसला मुल्क का ‘रुख़’ तय करेगा जिससे आप और आपके बच्चों की आने वाली ज़िंदगी का फ़ैसला होगा। क्या आप तैयार हैं ? अभी से अपने ज़हन को तैयार कर लें और दुनिया की सबसे बड़ी मदर ऑफ़ डेमोक्रेसी के प्रोग्राम का हिस्सा बनें। अल्लाह तआला हमें तौफ़ीक़ अता फ़रमाए। आमीन।