आगरा। हज़रत शाह अमीर अबुल उलाह सैयदना सरकार पर नमी शरीफ की फातिहा का आयोजन किया गया जिसमें सरकार सैयदना के जानशीं आगाई सिलसिले के सर परस्त हैदराबाद से आए हजरत आगा मोहम्मद कासिम अबुल उलाई की कर परस्ती में फातिहा का आयोजन किया गया बाद नमाज असर दरगाह के महफिल खाने में महफिले कव्वाली का आयोजन किया गया बाद नमाज मगरिब दरगाह शरीफ पर फूलों की चादर फूल पेश कर फातिहा पढ़ी गई वही बाद नमाज ईशा दरगाह स्थित हैदराबाद वालों की कोठी पर लंगर तकसीम किया गया।
वही आए हुए आ गई सिलसिले के मुरीदन से आगा मुहम्मद कासिम ने कहा कि सैयद ना सरकार को अल्लाह तबारक ताला ने सरताज ए आगरा का खिताब दुनिया में दिया है हुजूर सैयदना सरकार के यहां से कोई भी सवाली खाली हाथ नहीं जाता सैयदना पाक का दर मौला अली का दर है क्योंकि आप सैयदना पाक मौला अली के घराने से हैं आप मौला अली के शहजादे है आप मौला अली के घराने की ही जन्नत है मौला अली के घराने से ही वाली इंसान बनता है तो क्यों ना हम सभी लोग सैयदना पाक के गुलाम हो जाएं और आप सैयदना पाक हमको अपनी गुलामी में ले ले और हमारे दिलों में नबी ए करीम मौला अली मौला हुसैन की मोहब्बत डाल दे जिससे कि हमारी दुनिया वह आखिरत भी सवर जाए फातिहा में मुख्य रूप से रिजवान बेग सैयद हुजूर अली हाजी अल्ताफ हुसैन रियाज उद्दीन शानू वसी उद्दीन मोइनुद्दीन फैजान बेग मुबीन उद्दीन भैया भाई आदि सैकड़ो मुरीद उपस्थित थे।