संवाद – अज़हर उमरी (9368313783 )
लखनऊ। राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडे ने आज मथुरा, फतेहपुर सीकरी, आगरा और फिरोजाबाद लोकसभा क्षेत्र का चुनावी दौरा किया। पांडे आज इन लोकसभा क्षेत्रों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से मिले और लोकसभा चुनाव की तैयारी का जायजा लिया साथ ही साथ उन्होंने गठबंधन के अन्य दलों खासतौर पर समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों के साथ समन्वय बैठक की।
मीडिया विभाग के वाइस चेयरमैन मनीष श्रीवास्तव हिंदवी ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठकों का उद्देश्य इंडिया गठबंधन के सभी सहयोगी दलों के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं समन्वय स्थापित करना तथा गठबंधन के सभी घटक दलों-कांग्रेस पार्टी, समाजवादी पार्टी, लोक दल एवं आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के मध्य आपसी सहयोग एवं समन्वय विकसित करना है जिससे बूथ स्तर तक इसका असर दिखे।
भाजपा की तथाकथित लोकप्रियता की कलई खोलते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव, प्रभारी उत्तर प्रदेश अविनाश पाण्डेय ने कहा कि 2014 और 2019 के चुनाव में भाजपा देश के जनमत का केवल 33 प्रतिशत से 37 प्रतिशत हासिल कर सकी थी अर्थात भाजपा के खिलाफ पड़ा 63 से 67 प्रतिशत मत आज इंडिया एलायंस के साथ है।
पाण्डेय ने कहा कि यह लोकतंत्र को बचाने और संविधान को सुरक्षित रखने का चुनाव है। विपक्ष की चुनी हुई सरकारों में तोड़फोड़ कर बलात् ढंग से भाजपा की सरकार गठित करना। संवैधानिक संस्थाओं- चुनाव आयोग, न्यायपालिका पर दबाव बनाकर विपक्षी दलों के नेताओं को प्रड़ताडित करना, संसद की गतिविधियों में बाधा डालना भाजपा सरकार के निर्वाचित निरंकुश चरित्र को प्रदर्शित करता है।
पाण्डेय ने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए का कि ‘‘कांग्रेस गारंटी कार्ड’’ को मतदाताओं के घर-घर तक पहुंचाएं और इसमें दिए गए संकल्प से उनको परिचित करायें। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस अपने घोषणा पत्र को मध्य प्रदेश, राजस्थान,छत्तीसगढ़, कर्नाटक, तेलंगाना, हिमाचल में क्रमबद्ध ढंग से लागू कर चुकी है या कर रही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी की तथाकथित मोदी गारंटी महज एक चुनावी जुमला इस जुमले से किसान, नौजवान , छोटे व्यापारी सभी परेशान है और सब ने यह निर्णय लिया है कि अब इस जुमलेबाज सरकार को बेदखल करना है।