संवाद। अजहर उमरी
आगरा। आगरा को धरती पर चुनावी सभा को संबोधित कर आए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आगरा की दोनों लोकसभा के प्रत्याशियों के हक में वोट मांगे उन्होंने कहा कि अब देश की सीमाएं सुरक्षित हुई हैं आतंकवाद व नक्सलवाद से भारत मुक्त हुआ है। गरीब-कल्याण की योजनाएं बिना भेदभाव के हर वर्ग तक पहुंची हैं। इसीलिए, ब्रजभूमि का एक-एक वोट ‘आत्मनिर्भर और विकसित भारत’ की संकल्पना को आगे बढ़ाने के लिए कमल के फूल पर मत पड़ने जा रहा है।
साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्य की भी मंच से तारीफ की इनके अलावा उन्होंने कहा कि अगर कहीं किसी को योजनाओं का लाभ नहीं मिल सका है तो उनकी सूची तैयार करें अब अगर नही मिल सका है तो आगे आने वाले समय में मिलेगा। मंच पर उनके साथ सभी मंत्री,सांसद,विधायक,मेयर के साथ अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।