राजनीति

कांग्रेस के सोशल मीडिया की ताकत से गांव गांव कांग्रेस की पहुंच मजबूत हो रही –   अविनाश पांडे


संवाद। अजहर उमरी

   
कार्यकर्ताओं को अर्जुन बनना होगा, न्याय का हक मिलने तक लड़ना होगा – पवन खेड़ा

मीडिया वारियर और सोशल मीडिया वारियर मजबूती से रखें कांग्रेस की बात – सुप्रिया श्रीनेत

लखनऊ, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने मीडिया और सोशल मीडिया की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज कांग्रेस का मीडिया और सोशल मीडिया बहुत मजबूत हो चुका है, कांग्रेस के मीडिया और सोशल मीडिया की वर्कशाप में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा और सोशल मीडिया और डिजिटल मीडिया प्लेटफार्मस की राष्ट्रीय चेयरमैन सुप्रिया श्रीनेत ने प्रवक्ताओं को टिप्स दिए और सोशल मीडिया के माध्यम से कांग्रेस की बातों और न्याय पत्र की गारंटियों को जन जन तक पहुंचाने पर सुझाव दिए और महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा और संवाद किया,

वर्कशॉप में राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडे ने प्रदेश भर से आए मीडिया और सोशल मीडिया के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज कांग्रेस पार्टी का मीडिया विभाग हमारे प्रवक्ता मजबूती से पार्टी की बात को रख रहे हैं ,कांग्रेस की बातें और विचारधारा नीचे तक पहुंचने में महत्वपूर्ण भूमिका हमारे प्रवक्ताओं की है , और साथ ही सोशल मीडिया , मीडिया विभाग के साथ जिस तरीके से संयुक्त कार्यक्रम चला रहा है , उससे गांव-गांव तक कांग्रेस की पहुंच मजबूत हो रही है , आज कांग्रेस पार्टी के न्याय पत्र की चर्चा गांव-गांव में हो रही है , न्याय पत्र में शामिल जो पांच न्याय और 25 गारंटियां हैं, और  राहुल गांधी द्वारा किए जा रहे प्रयास सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों के बीच में पहुंच रहे हैं , आज कांग्रेस का सोशल मीडिया ढांचा बहुत सशक्त है जिस वजह से भारतीय जनता पार्टी झूठ फैलाने में कामयाब नहीं हो पा रही, इसीलिए न्याय पत्र की चर्चा से घबराकर देश के प्रधानमंत्री को झूठ का सहारा लेना पड़ रहा है
 
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने प्रवक्ताओं और सोशल मीडिया को लेकर महत्वपूर्ण बिंदु और उसके उपयोगिता के बारे में कहा कि आज कांग्रेस सोशल मीडिया की जो पूरी पाइपलाइन है , वह गांव-गांव तक पहुंच चुकी है और संगठन के ढांचे की ताकत से हम अपनी बात को नीचे तक सक्षम पहुंच रहे हैं ,अपने कार्यकर्ताओं के बीच में पहुंचा रहे हैं ,आम जनमानस के बीच में पहुंचा रहे हैं , हमारे न्याय पत्र की गारंटियाँ सबसे ज्यादा चर्चा का केंद्र बनी हुई हैं। आज मोदी के झूठ स्वयं उन पर भारी पड़ रहे हैं वह उनको रात को चैन से सोने नहीं दे रहे हैं ।
कांग्रेस पार्टी की सोशल मीडिया विभाग की राष्ट्रीय प्रमुख सुप्रिया श्रीनेत ने सोशल मीडिया पर मजबूती से अपनी बातों को रखने को लेकर टिप्स दिए, और भारतीय जनता पार्टी के झूठ को बेनकाब करने के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से अभियान चलाने का क्रम जारी रखने को कहा। सुप्रिया श्रीनेत ने कहा धरातल पर कार्य करने वाला वर्कर और सोशल मीडिया और मीडिया पर काम करने वाला कार्यकर्ता एक दूसरे के पूरक हैं, दोनों प्लेटफार्म पर संतुलन जरूरी है, सुप्रिया श्रीनेत ने कांग्रेस के न्याय पत्र को सभी कार्यकर्ताओं को विस्तृत अध्ययन करने को कहा और लोगों के बीच में प्रचारित प्रसारित करने की बात भी कहीं

वर्कशॉप में कांग्रेस की मीडिया वर्कशॉप में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडे, मीडिया विभाग चेयरमैन पवन खेड़ा , राष्ट्रीय प्रवक्ता अभय दुबे सोशल मीडिया चेयरपर्सन सुप्रिया श्रीनेत, कांग्रेस विधान मंडल दल नेता आराधना मिश्रा मोना, मीडिया कोऑर्डिनेटर गरिमा मेहरा दसौनी, चित्रा बाथम जी, प्रवक्ता अंशू अवस्थी, एवम UP सोशल मीडिया चेयरमैन पंखुड़ी पाठक, ने अपने विचार रखे, वर्कशॉप में दानिश आजम वारसी, और शालिनी सिंह एवं प्रदेश से आए जनपद , मंडल प्रवक्ता ,सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर ,लोकसभा मीडिया कोऑर्डिनेटर उपस्थित रहे ।