अन्यउत्तर प्रदेश

बुंदेलखंड में आठ केंद्रों पर होंगी वार्षिक परीक्षाएं: दो पालियों में होंगे पेपर

संवाद/ विनोद मिश्रा


बांदा। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय ने स्नातक, परास्नातक कोर्सों की वार्षिक परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्र तय कर दिए हैं। सातों जिलों को मिलाकर आठ केंद्र बनाए गए हैं। वार्षिक परीक्षा पर आधारित कोर्सों की स्नातक, परास्नातक की संस्थागत, व्यक्तिगत, भूतपूर्व, बैक पेपर, श्रेणी सुधार और एकल विषय की परीक्षाएं छह मई से शुरू हो रही हैं। ये परीक्षाएं दो पालियों में होंगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह सात से 10 बजे और दूसरी पाली की दोपहर दो से शाम पांच बजे तक चलेगी। अब बीयू ने बुंदेलखंड के सातों जनपदों के परीक्षार्थियों के लिए केंद्रों का भी निर्धारण कर दिया है। झांसी के छात्र-छात्राओं की बीयू के नवीन परीक्षा भवन में परीक्षा होगी।

इसी तरह, ललितपुर के परीक्षार्थियों की नेहरू महाविद्यालय, महोबा के छात्रों की वीर भूमि राजकीय महाविद्यालय, बांदा के विद्यार्थियों की राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, चित्रकूट के परीक्षार्थियों की गोस्वामी तुलसीदास राजकीय महाविद्यालय, जालौन के छात्रों की दयानंद वैदिक महाविद्यालय में परीक्षा होगी। वहीं, हमीरपुर के ब्रह्मानंद महाविद्यालय राठ में सिर्फ बीएचएससी के विद्यार्थियों की और राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुछेछा में बीएचएससी को छोड़कर अन्य विषयों के छात्रों की परीक्षा होगी।