उत्तर प्रदेशराजनीति

गेहूं खरीद समीक्षा में व्यवस्थाओं की खुल गई पोल:हालात मिले चौपट

संवाद/ विनोद मिश्रा


बांदा। गेहूँ खरीद की समीक्षा बैठक में व्यवस्था की पोल खुल गई। समीक्षा में हालात तार -तार और जार -जार मिलें। शासन से नामित नोडल अधिकारी नें जिम्मेदारों पर आँखें तरेरी। समीक्षा बैठक में नोडल अधिकारी विशेष सचिव सुनील कुमार वर्मा नें पाया की नेफेड संस्था के तीन केन्द्रों पर अभी तक खरीद प्रारंभ नहीं हुई। इन केन्द्रों पर तत्काल गेहूं खरीद प्रारंभ के निर्देश दिये। उन्होंने गेहूं खरीद बढ़ाने के लिए कृषकों से संपर्क कर मोबाइल क्रय केन्द्रों के माध्यम से खरीद में तेजी लाए जाने को कहा।

गेहूं खरीद का भुगतान 48 घंटे के भीतर करनें के भी आदेश दिये। मंडी सचिव को निर्देश दिए कि गेहूं के अवैध संरक्षण पर अंकुश लगाने के लिए सतत निगरानी की जाए। क्रय केंद्र एजेंसी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि क्रय केन्द्रों का निरंतर भ्रमण कर खरीद में तेजी लाएं। उन्होंने क्रय किए गेहूं को भारतीय खाद्य निगम के डिपो में रखे जाने की निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि गेहूं खरीद की समीक्षा में जनपद बांदा में खाद्य विभाग द्वारा 1275 मेट्रिकटन, पीसीएफ 3219 मेट्रिकटन, भारतीय खाद्य निगम 375 मेट्रिकटन, यूपीएसएस 507 मेट्रिकटन, नेफेड 102 मेट्रिकटन, कुल 5480.49 मेट्रिकटन गेहूं की खरीद की गई है।


बैठक में सम्भागीय खाद्य विपणन अधिकारी, चित्रकूटधाम सम्भाग, मंडल प्रबंधक भारती खाद्य निगम, संभागीय लेखा अधिकारी खाद्य चित्रकूट संभाग, जिला खाद्य विपणन अधिकारी परमानंद जायसवाल सहित खाद्य विपणन अधिकारी चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा उपस्थित रहे।