उत्तर प्रदेशराजनीति

बसपा को तगड़ा झटका : जयराम सिंह नें दिया इस्तीफा फिलहाल किसी दल में नहीं जायेंगे


संवाद/ विनोद मिश्रा


बांदा। लोक सभा चुनाव के दौरान बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ कैडर आधारित नेता जयराम सिंह नें पार्टी से इस्तीफा दे दिये जानें से तगड़ा झटका लगा है। जयराम सिंह जिले की तिंदवारी विधानसभा से बसपा के टिकट पर चुनाव विपरीत परिस्थितियों में शानदार चुनाव लड़ चुके हैं। उन्होंने कहा है की वह किसी दल में फिलहाल नहीं जायेंगे। समाज के शोषित तबके के अलावा किसान हित में प्रमुखता से कार्य करते रहेंगे।


जिलाध्यक्ष को भेजे गये त्याग पत्र में जयराम सिंह नें कहा है की उन्होंने बसपा की सदस्यता इस लिये ली थी की उन्हें महसूस हुआ था की यह पार्टी बहुजन समाज के हित में गंभीरता से कार्य करेगी,लेकिन अफसोस की पार्टी अपनी नीतियों से भटक गई है। राजनीतिक निष्क्रियता का शिकार है। आधारभूत कैडर की उपेक्षा हो रही है। शोषित एवं पिछड़ा समाज हाशिये पर आता जा रहा है जो अति चिंता का विषय है।जयराम सिंह नें कहा है की जिन अवधारणाओं को लेकर बसपा शुरुवाती दौर में कार्य कर रही थी उस सपने को साकार रूप देना ही मेरा लक्ष्य होगा। मैं जन सेवक के रूप में जनता एवं विशेषकर किसान हित में संघर्ष करता रहूंगा।