आगरा। कर्नाटक के बेंगलुरु से ताजमहल देखने आई 48 वर्षीय महिला पर्यटक महमूदा खातून पत्नी इस्माइल शरीफ जो लगभग 1:30 बजे अपने ग्रुप से बिछड़ गई थी जिसकी सूचना उनके ग्रुप के साथियों द्वारा ताजमहल पश्चिमी गेट पर नियुक्त QRT टीम को दी गई। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए QRT प्रभारी उपनिरीक्षक शिवराज सिंह द्वारा सीसीटीवी फुटेज, अनाउंसमेंट , आरटी सेट मैसेज इत्यादि साधनों का प्रयोग करते हुए उनकी तलाश की गई बिछड़े महिला पर्यटक गलती से पूर्वी गेट के बजाय पश्चिमी गेट पार्किंग की तरफ चली गई थी।
जबकि उनकी यात्री बस पूर्वी गेट वीआईपी पार्किंग में खड़ी थी फोटो के आधार पर उन्हें तलाश किया गया उन्हें पश्चिमी पार्किंग एरिया से खोज कर 1 घंटे के अंदर उनके ग्रुप के साथियों के सुपुर्द किया गया अपनी बछड़ी हुई महिला साथी को पाकर ग्रुप के साथियों ने ताज सुरक्षा पुलिस की कार्यशैली की सराहना करते हुए धन्यवाद दिया तथा प्रसन्नता व्यक्त की। महिला को तलाश करने वाली टीम में उप निरीक्षक शिवराज सिंह, आरक्षी अनुज सिंह, पौनिया महिला आरक्षी लक्ष्मी देवी सम्मिलित थी।