उत्तर प्रदेशराजनीति

भाजपा प्रत्याशी आरके पटेल नें मांगी माफी:बोले मेरी गलती की सजा मोदी और योगी को न दें


संवाद/ विनोद मिश्रा


बांदा। चित्रकूट- बांदा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी आरके पटेल नें जनता से माफी मांगी हैं,आग्रह किया है की मेरी गलतियों की सजा पीएम मोदी को न दें।सांसद एवं प्रत्याशी आरके पटेल सोमवार को अपना नामांकन करने के लिए मंडल मुख्यालय आये थे और मीडिया से बात कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने जनता से सार्वजनिक रूप से माफी मांगी। कहा कि जाने अनजाने में जो भी गलतियां हुई हों उसके लिए उन्हें माफ कर दें। मेरी गलतियों की सजा योगी और मोदी को ना दें।


आपको बता दें कि बांदा लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद आरके सिंह पटेल को प्रत्याशी बनाए जाने के बाद सोशल मीडिया में लगातार उनके विरोध की ख़बरें हैं।खास तौर से ब्राह्मण वर्ग के नाराज होने की बाते कथित तौर पर सामने आ रही है।जिसके बाद बीजेपी उम्मीदवार आरके सिंह पटेल जाने अनजाने में हुई गलती को माफ करने की अपील कर रहे है।नामांकन पूर्व कहा कि अगर मेरी किसी बात से किसी को ठेस पहुंची है तो इसके लिए मुझे माफ कर दें। पिछले पांच साल मैंने किसी के साथ भेदभाव नहीं किया। गांवों के विकास के काम आया। साथ ही उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं को भी प्रणाम किया और कहा कि अगर गलती हुई है तो उसे माफ करते हुए चुनाव में जुटें ।