उत्तर प्रदेशराजनीति

मतदान में बुजुर्ग नहीं होंगे परेशान: घर बैठे वह कर सकेंगे मतदान


संवाद/ विनोद मिश्रा


बांदा। लोकसभा चुनाव में पहली बार संसदीय क्षेत्र के बूढ़े मतदाताओं को घर बैठे वोट डालने का मौका मिलेगा। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से 85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग मतदाताओं को यह सुविधा दी गई है। इसके लिए संबंधित मतदाताओं को उप जिलाधिकारी कार्यालय में पहले से सूचना देनी होगी।


ज्यादा से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें, इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग की ओर से तमाम प्रयास किए जा रहे हैं। इसके तहत 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं को घर बैठे वोट डालने की सुविधा दी गई। इसके लिए संबंधित मतदाता को पहले से सूचना उपजिलाधिकारी कार्यालय में भेजनी होगी। इसके बाद एसडीएम ऑफिस से बीएलओ के माध्यम से 12 डी फार्म मतदाता के पास पहुंचाया जाएगा।बीएलओ द्वारा ही फार्म भरवाकर एसडीएम ऑफिस में जमा कराया जाएगा। बुजुर्ग मतदाता घर बैठे अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें, इसके लिए अलग से पोलिंग पार्टी का गठन किया जाएगा। पोलिंग पार्टी मतदान दिवस से तीन दिन पहले बुजुर्ग मतदाता के घर पर जाकर बैलेट पेपर के जरिए मतदान कराएगी।