संवाद/ विनोद मिश्रा
बांदा। जल शक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद नें अबकी बार चार सौ पार ,फिर मोदी सरकार का जबरदस्त नारा बुलंद कर चुनावी सरगर्मी की ललकार बुलंद कर दिया। राज्य मंत्री निषाद भाजपा द्वारा तिंदवारी में आयोजित पंचायत प्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। विकसित भारत संकल्प को पूरा करने हेतु तीसरी बार भाजपा सरकार का आवाहन किया। साथ ही हमीरपुर-महोबा-तिंदवारी लोकसभा सीट पर भारी बहुमत से जीत सुनिश्चित करने का आग्रह किया। कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस आरक्षण को लेकर देशवासियों को गुमराह कर रही है।
लेकिन ये मोदी जी की गारंटी है कि जब तक भाजपा है, कांग्रेस आरक्षण को हाथ तक नहीं लगा पायेगी।जब कांग्रेस की सरकार थी, तब हजारों टन अनाज सरकारी गोदामों में सड़ता था। लेकिन कांग्रेस सरकार गरीबों को अनाज देने को तैयार नहीं थी। जबकि सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि कांग्रेस सरकार अनाज गरीबों में बांटे।आज मोदी सरकार 80 करोड़ जरूरतमंदों को हर महीने मुफ्त अनाज देती है और आने वाले 5 वर्षों की भी गारंटी दी है। भाजपा प्रत्याशी, वर्तमान सांसद पुष्पेन्द्र सिंह चंदेल ने कहा कि आप सभी लोगों ने मुझे जब चुन कर भेजा था तो मैंने भी तय किया कि मै बिना भेदभाव के काम करूंगा और वैसा किया भी, मैंने पूरी ईमानदारी से काम किया है और संसद में यहां की मूलभूत सुविधाओं के लिए आवाज उठाई है।
चाहे पीने के पानी की समस्या हो, खेतों की सिंचाई की समस्या हो, अन्ना प्रथा तथा बुन्देलखण्ड को अलग राज्य बनाने के साथ लोकसभा क्षेत्र के विकास को लेकर अपनी बात पूरी ताकत से उठाई है। सभा का संचालन तिंदवारी मंडल अध्यक्ष अनूप तिवारी द्वारा किया गया। इस अवसर पर विधानसभा प्रभारी देवेन्द्र शुक्ला, संयोजक राकेश सिंह चौहान, महोबा जिला पंचायत अध्यक्ष जे पी अनुरागी, अच्छेलाल निषाद, भाजपा नेता रामकरण सिंह बच्चन, भाजपा नेत्री शीला सिंह,मटौंध चेयरमैन सुधीर सिंह, तिंदवारी चेयरमैन प्रतिनिधि रमेश चंद्र साहू, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अजय प्रताप सिंह, डी डी सी भरत सिंह, जिला मीडिया प्रभारी आनन्द स्वरूप द्विवेदी, पंचायत प्रकोष्ठ जिला संयोजक राजनारायण द्विवेदी आदि उपस्थित थे।