अन्यउत्तर प्रदेश

85 वर्ष से अधिक आयु और दिव्यांग मतदाताओं से टीम ने घर पर जाकर मतदान कराया

आगरा। लोकसभा चुनावों के मद्देनजर आज लोकतंत्र के महा पर्व में अपनी सहगागिता दिखाते हुए  85 वर्ष से अधिक आयु के और दिव्यांग मतदाताओं की मतदान टीमों के द्वारा घर पर जाकर मतदान कराया गया। इसके अलावा चुनाव ड्यूटी में शामिल होने वाले कर्मियों का भी पोर्टल वैलिट के मध्यम से मतदान कराया जा रहा है। चुनाव आयोग का उद्देश्य है कि हर बालिग और वृद्ध या दिव्यांग मतदान को उसके मत का प्रगोग कराया जा सके। इस लिए आज 85 वर्ष से अधिक आयु के और दिव्यांग मतदाताओं की मतदान टीमों के द्वारा घर पर जाकर मतदान कराया है।