अन्यउत्तर प्रदेश

रुसी छात्र को कुलपति ने किया प्रेमपूर्वक विदाई


आगरा। कुलपति प्रो आशु रानी और कुलसचिव डॉ राजीव कुमार ने हर्ष के साथ मोस्को रूस के छात्र को उनके यहाँ रहकर शिक्षा प्राप्त करने के लिए सर्टिफिकेट प्रदान किया और प्रेमपूर्ण विदाई दी.
प्रमिग्मो विश्वविद्यालय, मॉस्को, रूस एवं डॉ0 भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय, आगरा के बीच हुए समझौता ज्ञापन के तहत हिन्दी भाषा एवं साहित्य के वैल्यू अडेड कोर्स का समापन आज दिनांक 30.04.24 को हुआ।


कुछ समय पूर्व मिग्मो विश्वविद्यालय, मॉस्को एवं कन्हैयालाल मुंषी-हिंदी एवं भाषाविज्ञान संस्थान के विदेषी भाषा विभाग के अन्तर्गत हुए समझौता ज्ञापन (एम0ओ0यू0) जिसके तहत मिग्मो विश्वविद्यालय, मॉस्को से आये रूसी मूल के छात्र यूरी रामाशोव द्वारा 20 दिवसीय हिंदी वैल्यू एडेड प्रोग्राम (10 अप्रैल से 30 अप्रैल) द्वारा हिन्दी भाषा एवं साहित्य की कक्षायें ली गई। जिसमें संस्थान की विभिन्न विषयों की अध्यापिकाओं जिसमें डॉ. रमा, डॉ. शालिनी श्रीवास्तव, डॉ. मोहिनी दयाल, आदि शिक्षकों ने उन्हें हिन्दी भाषा की विभिन्न विधाओं के बारे में पठन-पाठन का कार्य कराया गया।

रुसी छात्र द्वारा बताया गया कि वों भारतीय संस्कृति/साहित्य से बहुत प्रभावित रहे हैं। Vo अपने देश में रहकर हिन्दी भाषा का ज्ञान ले रहे थे। जब उन्हें मिग्मो विश्वविद्यालय मॉस्को से भारत में रहकर एक अल्पकालीन वैल्यू एडेड कोर्स हेतु ऑफर प्राप्त हुआ तो उन्हें बहुत खुशी का अनुभव हुआ। और जब वो भारत में सुलहकुल की नगरी आगरा में आये तो उन्हें यहाँ सब कुछ बहुत ही अच्छा लगा। यहां रहकर इनके पठन-पाठन के 20 दिन किस तरह बीत गये पता ही नहीं लगा।

संस्थान के निदेशक प्रोफेसर प्रदीप श्रीधर, कार्यक्रम समन्वयक एवं विदेशी भाषा विभाग के प्रभारी डॉ. प्रदीप वर्मा, सह-समन्वयक श्री अनुज गर्ग, मॉनिटर श्री अंगद एवं विभाग के शिक्षक डॉ आदित्य प्रकाश, डॉ. कृष्ण कुमार एवं डॉ. संदीप सिंह ने भी शुभकामनायें दी।