अपराध

धोखाधड़ी से फर्जी आधार कार्ड पैनकार्ड जमीनी दस्तावेज तैयार कर फर्जी तरीके से बैनामा करने वाले 04 अभियुक्त गिरफ्तार

संवाद। नूरूल इस्लाम

कब्जे से फर्जी आधार कार्ड पैनकार्ड,बैनामा लेख पत्र दस्तावेज सहित 01 लाख 14 हजार रुपए का ई-स्टाम्प एवं 10,500 रूपये नकद बरामद

कासगंज– वादी श्री अभिषेक मिश्रा पुत्र नवीन कुमार मिश्रा निवासी ग्राम जौहरी थाना सहावर जनपद कासगंज के द्वारा अपनी जमीन को धोखाधडी कर कूट रचित दस्तावेज तैयार कर फर्जी बैनामा कराने के सम्बन्ध में दिनांक 30.04.2024 को थाना सहावर पर लिखित तहरीर देकर अभियोग पंजीकृत कराया जो मु0अ0स0 126/24 धारा 419/420/467/468/471/120बी भादवि बनाम रोहतास पुत्र यादराम निवासी ग्राम महेशपुर थाना अमापुर जिला कासगंज आदि 07 नफर अभि0गण के विरूद्ध पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।

कार्यवाही——-पुलिस अधीक्षक कासंगज अपर्णा रजत कौशिक के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार भारतीय के पर्यवेक्षण में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी सहावर शाहिदा नसरीन के नेतृत्व में थाना सहावर पुलिस द्वारा पंजीकृत अभियोग 126/24 धारा 419/420/467/468/471/120 भादवि से सम्बन्धित 04 अभि0गण 01. रोहताश पुत्र दयाराम निवासी ग्राम महेशपुर थाना अमांपुर जिला कासगज 02. आकाश पुत्र चन्द्र पाल निवासी मोहल्ला चौक बुलन्द कस्वा व थाना सहावर कासगंज 03. पुरुषोत्तम पुत्र श्री कृष्ण निवासी मोहल्ला चौक बुलन्द कस्वा व थाना सहावर कासगंज 04..अफरोज पुत्र शौकत अली निवासी मोहल्ला झण्डा कस्वा व थाना सहावर जनपद कासगंज को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है ।जिनके कब्जे से फर्जी आधार कार्ड पैनकार्ड,बैनामा लेखपत्र दस्तावेज सहित 01लाख 14 हजार रुपये का ई-स्टाम्प एवं 10,500 रूपये नकद बरामद किये गये है । गिरफ्तार अभि0गण के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है ।
गिरफ्तार अभि0गण का विवरण-

  1. रोहताश पुत्र दयाराम निवासी ग्राम महेशपुर थाना अमांपुर जिला कासगज ।
  2. आकाश पुत्र चन्द्र पाल निवासी मोहल्ला चौक बुलन्द कस्वा व थाना सहावर कासगंज ।
  3. पुरुषोत्तम पुत्र श्री कृष्ण निवासी मोहल्ला चौक बुलन्द कस्वा व थाना सहावर कासगंज ।
    04.अफरोज पुत्र शौकत अली निवासी मोहल्ला झण्डा कस्वा व थाना सहावर कासगंज ।
    बरामदगी विवरण –
    • फर्जी आधार कार्ड पैनकार्ड,बैनामा लेखपत्र दस्तावेज सहित 01लाख 14 हजार रुपये का ई-स्टाम्प ।
    • 10,500 रूपये ।
    अभि0 रोहताश पुत्र दयाराम का आपराधिक इतिहास –
  4. मु0अ0सं0 073/20 धारा 188,269,270,272 भादंवि व 60(2) आबकारी अधिनियम थाना अमांपुर जनपद कासगंज
  5. मु0अ0सं0 126/24 धारा 419/420/467/468/471/120बी भादंवि थाना सहावर जनपद कासगंज
    अभि0 पुरूषोतम पुत्र श्री कृष्ण का आपराधिक इतिहास-
  6. मु0अ0सं0 199/23 धारा 323/452/498ए/504 भादंवि थाना सहावर जनपद कासगंज
  7. मु0अ0सं0 126/23 धारा 419/420/467/468/471/120 बी भादंवि थाना सहावर जनपद कासगंज

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
• प्र0नि0 लोकेश सिंह भाटी थाना सहावर जनपद कासगंज
• उ0नि0 प्रेम सिंह थाना सहावर जनपद कासगंज
• उ0नि0 श्री हरजीत सिंह थाना सहावर जनपद कासगंज
• का0 अश्वनी मलिक थाना सहावर जनपद कासगंज
• का0 आशीष देशवाल थाना सहावर जनपद कासगंज