जीवन शैली

ताजमहल से बिछड़ी हुई महिला पर्यटक को ताज सुरक्षा पुलिस ने खोज कर परिजनों से मिलवाया


आगरा। राजस्थान के राज्य संबंध जनपद से ताजमहल देखने आए महिलाओं के ग्रुप से एक 50 वर्षीय महिला पर्यटक श्रीमती रेखा पालीवाल अपने परिजनों से पश्चिमी गेट प्रवेश द्वार के पास अधिक भीड़ होने के कारण बिछड़ गई ।महिला पर्यटक गलती से अपने परिजनों को छोड़कर ताजमहल के अंदर प्रवेश कर गई जबकि उनके परिजन प्रवेश द्वार पर इंतजार कर रहे थे काफी देर तक जब उनका कोई पता नहीं चला तो इसकी सूचना उनकी बहन श्रीमती रंजन पालीवाल के द्वारा पश्चिमी गेट पर नियुक्त थाना ताज सुरक्षा पुलिस की QRT टीम को दी गई।

सूचना पर उनके परिजनों द्वारा उपलब्ध कराई गई फोटो के आधार पर प्रभारी निरीक्षक थाना ताज सुरक्षा  तिलक राम भाटी के निर्देशन में टीम प्रभारी उपनिरीक्षक शिवराज सिंह द्वारा त्वरित आरटी सेट मैसेज, अनाउंसमेंट एवं सीसीटीवी फुटेज इत्यादि साधनों का प्रयोग करते हुए उन्हें 30 मिनट के अंदर ताजमहल के अंदर से खोज कर उनके परिजनों के सुपुर्द किया अपनी बिछड़ी हुई बहन को पाकर उनके परिजनों ने आगरा पुलिस की कार्यशैली की सराहना करते हुए धन्यवाद दिया तथा अपने विचार साझा किये।
पुलिस टीम में
उप निरीक्षक शिवराज सिंह
उप निरीक्षक आशीष रावत
मुख्य आरक्षी संजय कुमार
आरक्षी अनुज सिंह पौनिया
महिला आरक्षी लक्ष्मी देवी
महिला आरक्षी रूबी यादव
सम्मिलित थे।