जीवन शैली

शहीद परिवारों की वीरांगनाएं सम्मानित


कुर्बानियों को याद किया, सभी ने लिया इनसे प्रेरणा लेने का संकल्प

आगरा। आरटीआई एक्टिविस्ट एसोसिएशन की तरफ से वाटर वर्क्स चौराहा स्थित अतिथि वन में वीरांगनाओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राकेश गर्ग राज्य मंत्री, समाजसेवी सुरेश चंद गर्ग, मोहित अग्रवाल, जीनत जीशान, जीसान अनीता कुशवाह, डीजीसी बसंत गुप्ता, ओम करन, अवनीश कांत गुप्ता, प्रतिनिधि अध्यक्ष केपी सिंह महासचिव ताज प्रेस क्लब ने मुरारी प्रसाद अग्रवाल राजपाल सिंह कुशवाह डा डॉ रोशन लाल ,डा रजनीश त्यागी शहीदो की याद में दीप दीप प्रज्ज्वलित किया।
अतिथियों ने शहीदों का याद करते हुए कहा कि देश के लिए सब कुछ कुर्बान कर देने वाले शहीदों को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उनकी कुर्बानियों का ही फल है कि आज देश की सीमाएं सुरक्षित है। हम सब सुरक्षित होने का अहसास करते हैं। उन्होंने शहीदों को याद करते हुए कहा कि देश उनका आभार व्यक्त करता हैं। उन्होंने वीरांगनाओं के धैर्य की भी जमकर प्रशंसा की और कहा कि उनका जीवन भी हम सभी को प्रेरणा देता है।
समाजसेवी खेरागढ़ विधायक पत्नी अनीता कुशवाह, दिलीप बघेल, मोहित अग्रवाल, विवेक गौतम शिक्षा गौतम नीलम मिश्रा , संजीव बंसल, मुरारी प्रसाद अग्रवाल, अनीता कुशवाह, अनिल मोहन मित्तल, डा. महेश चौधरी, निशांत सिंह सोनम कुशवाह राजेश अग्रवाल,अकिता सावंत मधुरी महौर वबिता गोयल श्वेता गोयल कार्यक्रम संयोजक लौचन चौधरी अध्यक्ष विवेक गौतम महासचिव आराध्या डॉ एसपी सिंह, सोनमक कुशवाह , बबिता गोयल, माधुती माहौर, श्वेता गोयल, प्रदीप कुशवाह, राजपाल कुशवाह, मार्गश्री देवी, रेनू देवी,कुशवाह गिरजा देवी कुशवाह ,देवी सुमन कुशवाह, शिवम कुशवाह , सचिन कुशवाह , योगेन्द्र जादौन, डॉ निधी बसंल, किशोरी राजपूत, निसंत पार्षद, मुरारी लाल
प्रधान कुशवाह , शिव प्रसाद शर्मा, अकिता सावंत, किसोरी राजपूत, मधुरी महौर, अखिल मोहन मित्तल, हर्षित अग्रवाल, मोहित अग्रवाल , राशिद अली, बंटी माहौर पार्षद, सतीश कुमार इजीनियरिंग, भगवान सिंह कुशवाह विधायक, डा. महेश चौधरी अध्यक्ष, पूरन डावर, नजीर अहमद, राकेश धनकर संतोष डागर, वीरेंद्र मित्तल, डॉ सुनील गुप्ता, प्रेमचंद, सुरेश कुशवाह, चेयरमैन एत्मादपुर विजय कुमार चौरसिया, ममता सिंघल, वबीता अग्रवाल,रीतेश मित्तल मुकेश वशिष्ठ अतुल शिरोही शतीस सिंगल अकित गोयल आदि ने भी आदि ने भी शहीदों को नमन किया। आइटीआई एक्टिविस्ट एसोसिएशन के महासचिव विवेक गौतम, संयोजक सोनम कुशवाह ने अतिथियों का स्वागत किया।

इन्हें किया सम्मानित
शहीदों के परिवार से बसंत गुप्ता सुरेंद्र सिंह चौहान पिता पृथ्वी सिंह चौहान एड., गंगा देवी पत्नी शहीद उदय भान, फूलन देवी पत्नी शहीद ऊदल सिंह, बृजेश देवी पत्नी धारा जीत सिंह, राजश्री मिश्रा पत्नी सी.एस मिश्रा, शीला देवी पत्नी जनक सिंह, बेगम फरह पत्नी एमए कुरैशी, रेनू देवी पत्नि योगेन्द्र सिंह , सुषमा देवी पत्नी सुरेंद्र सिंह, विजय देवी पत्नी चंद्रवीर सिंह, विमलेश देवी पत्नी करन सिंह, कृष्णा देवी पत्नी गिरीश कुमार, धारा देवी पत्नी जगन्नाथ, रजवंती देवी पत्नी सत्यवीर सिंह, मिथलेश देवी, सुमन, देवी पत्नी निहार सिंह, धर्मावती लाल पत्नी हेमराज सिंह, रचना देवी पत्नी विक्रम सिंह, सुधा देवी पत्नी पुष्पेंद्र सिंह, मेघा चौधरी पत्नी पंकज कुमार, सीमा देवी पत्नी नेम सिंह, चंद्रावती देवी, कमलेश देवी पत्नी सोरन सिंह, देवी पत्नी मोहन सिंह, प्रीति देवी पत्नी सुनील कुमार, मिथलेश देवी पत्नी सौदान सिंह, राजकुमारी पत्नी कुलदीप सिंह, कपूरी देवी पत्नी सोनपाल सिंह, राजकुमारी पत्नी धर्मपाल सिंह राजेश देवी पत्नी उदयभान सिंह राजेश देवी पत्नी यशपाल सिंह, शमभुगी पत्नि रोहिताश कुमार, हर देवी पत्नी किशन सिंह, त्रिवेणी देवी पत्नी कालीचरण आदि 35 शहीद परिवार जनों का मूवमेंट ओवर पटक पहनकर स्वागत किया गया।