राजस्थान

परशुराम जन्मोत्सव में आठ दिवस उत्सव कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है

संवाद।मोहम्मद नज़ीर क़ादरी

अज़मेर । समाज के प्रत्येक ब्राह्मण घटक द्वारा कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे उसी के तहत राजस्थान बाधाण महिला प्रकोष्ठ अजमेर शहर के माध्यम से ‘दिव्य धर्मरक्षार्थ “रथ खंडित मूर्ति । तस्वीर । धार्मिक वस्तुओं का संग्रहण व विधि विधान हवन पूजन कर उनका विसर्जन करने का कार्य पूरे अजमेर शहर में दिनांक 5/5/024 को सुबह 10 बजे गणेश मन्दिर गणेश निमंत्रण के साथ शुरु किया जाएगा । महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष भौ मती मीना शर्मा जिनके नेतृत्व में यह शुभकार्य किया जा रहा है बताया कि पूरे अजमेर शहर में 5/5/024 व 6/5/024 दो दिन में यह रथ संग्रहण कार्य करेगा व 7/5/024 को सुबह
१.00 बजे इनका पाँच से अधिक पंडितो द्वारा समाए के सभी लोगों की उपस्थिति में हवन व वेद पाठ के माध्यम से विसर्जन विधि का कार्य किया जाएगा। जिस तरह से शरीर से आत्मा का अलग होने पर सरीरका विधि विधान के साह अन्तिम किया की जाती है वैसे ही खंडित आस्था सामग्रियों को

विधि विधान के साथ रक्षा की जा सके, ये विसर्जन. कर धार्मिक आस्था की संदेश पहुंचाने का महत्त्वपूर्ण कार्य किया जाएगा। इसी संदर्भ में आज प्रेस कॉन्फ्रेंस को आयोजित कर प्रत्येक व्यक्ति तक ये संदेश पहुंचाया गया। जिसमें रा.का. महासमी अध्यक्ष सुदामा शर्मा, अशोक शर्मा, लोकेश भिंडा, HP शुक्ला, सुशील पारीक, अशोक सुदान जे. के. सर्मा, अशोक सर्राफ, ओम पारीक, नरेश मुदगल देवेन्द्र त्रिपाठी, प्रजा शर्मा, आदि समाज के अन्य लोग उपस्थित रहे