जीवन शैली

देश और अपने भविष्य के लिए वोट देकर ज़िम्मेदारी पूरी करें : मुहम्मद इक़बाल


आगरा । मस्जिद नहर वाली सिकन्दरा के इमाम मुहम्मद इक़बाल ने आज के जुमा के ख़ुत्बे में लोगों को उनकी अपनी ज़िम्मेदारी के बारे में सलाह दी। उन्होंने कहा कि आपको देश के संविधान ने एक बहुत बड़ी ज़िम्मेदारी दी है कि आप ख़ुद अपने अधिकार का इस्तिमाल करके अपनी सरकार बनाएँ। उसके लिए वोट देने का तरीक़ा बताया गया। इस वक़्त देश में आम इलैक्शन हो रहे हैं। हर एक को समय आने पर वोट देना है। अब ये हम सबकी ज़िम्मेदारी है कि सोच-समझ कर अपने वोट का इस्तिमाल करें। ऐसे लोगों को देश के ज़िम्मेदार बनाएँ जो देश और जनता दोनों के लिए फायदेमंद साबित हों। देश तब ही तरक़्क़ी करता है जब जनता ख़ुश-हाल होती है। इसलिए हमारी ज़िम्मेदारी है कि हम समय आने पर अपने वोट का इस्तिमाल करके ऐसे लोगों को चुनें जो जनता को ख़ुश-हाल कर सकें। ये बहुत बड़ी ज़िम्मेदारी है। अगर आपने ग़फ़लत बरती तो आप ‘मुजरिम’ कहलाएँगे। सही बुख़ारी की हदीस में बताया गया है “एक मोमिन को अपनी ज़िम्मेदारी अदा करना चाहिए और जहां तक उसके हुक़ूक़ का ताल्लुक़ है, वो इस को अल्लाह से मांगे।” इसलिए जिस दिन वोटिंग हो उस दिन पाँच फ़र्ज़ नमाज़ों के साथ एक फ़र्ज़ ये भी शामिल कर लें और दूसरों को भी इसी तरह शामिल करें ताकि वो भी अपना फ़र्ज़ ‘अदा’ कर सकें। अल्लाह के बंदों ! अपनी ज़िम्मेदारी से मुँह ना मोड़ो। ये हमारे देश और हम सबके ‘भविष्य’ का सवाल है। अल्लाह हमें इसकी तौफ़ीक़ अता फ़रमाए। आमीन।