आगरा। जामा मस्जिद में गुलामाने सहावा व अहले बैत कमेटी की जानिब से हज यात्रा पर जाने वाले हाजियों की ट्रेनिंग का आयोजन किया गया । कैम्प में शाही जामा मस्जिद के इमाम मौलाना इरफानुल्लाह निजामी और मुफ्ती ए शहर मुदस्सिर खान साहब व दीगर उलेमा किराम ने हाजियों को हज की बारीकियों से अवगत कराया। ट्रेनिंग कैम्प में शहर भर से भारी तादाद में पुरुष व महिला हज यात्रियों ने शिरकत की। सभी ने ट्रेनिंग कैम्प में मिली जानकारी को सराहा। कैम्प में गुलामाने सहाबा व अहले बैत कमेटी की ओर से हाजियों के लिए जलपान एवं भोज की भी व्यवस्था थी। अंत में सभी हाजियों को कमेटी की ओर से कई उपहार भी दिये गये। जिसमें मुख्य रूप से एक बैग, हज गाइड, तस्बीह काउन्टर, मिस्वाक, इत्र आदि दिये गये।
ट्रेनिंग कैंप में मुख्य रूप से हाजी पठान, हाजी उन्ना, मुस्तकीम, हाजी वसीम, जमील उर्फ जम्मो,शकील पप्पू, हाजी नूर मोहम्मद एवं कमेटी के समस्त पदाधिकारी मौजूद रहे।