उत्तर प्रदेश

पुलिस कप्तान ने जिला अधिकारी को बैठाकर स्कूटी चलाई जागरूकता की एक मिसाल पेश की

संवाद। नूरूल।इस्लाम

जनपद में स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत महिला मतदाता जागरूकता हेतु ‘स्कूटी रैली‘ का आयोजन
जिला निर्वाचन अधिकारी सुधा वर्मा ने हरी झण्डी दिखाकर ‘स्कूटी रैली‘ को किया रवाना


कासगंज। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को निष्पक्ष, स्वतन्त्र व पारदर्शी सम्पन्न कराने हेतु जनपद में स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत महिला मतदाता जागरूकता हेतु ‘स्कूटी रैली‘ का आयोजन बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा विकास खण्ड कासगंज में किया गया। इस आयोजन की मुख्य अतिथि जिला निर्वाचन अधिकारी सुधा वर्मा ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कार्यक्रम में आये समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को मतदान दिवस के दिन मतदान करने की शपथ दिलायी और मतदाताओं से 07 मई को मतदान करने हेतु अपील करते हुये मतदान की प्रक्रियाओं से भी अवगत कराया। इसके पश्चात उन्होन हरी झण्डी दिखाकर ‘स्कूटी रैली‘ को महिला मतदाता जागरूकता हेतु विकास खण्ड कासगंज से रवाना किया। ‘स्कूटी रैली‘ के समस्त स्कूटियों पर मतदाता जागरूकता के स्टीकर लगाये गये।

साथ ही पुलिस अधीक्षक अर्पणा रजत कौशिक और जिला निर्वाचन अधिकारी ने महिला मतदाता जागरूकता हेतु ‘स्कूटी रैली‘ में प्रतिभाग भी किया।

कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी सचिन, जिला विकास अधिकारी संजय, जिला प्रशिक्षण अधिकारी डा0 नरेन्द्र पाल सिंह, जिला प्रभारी स्वीप डॉ0 जयन्त कुमार गुप्ता, समस्त महिला शिक्षक सहित अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया।