संवाद मोहम्मद नज़ीर क़ादरी
अज़मेर । जिला बार सचिव राजेश कुमार यादव ने बताया कि अजमेर में चल रही जौली एलएलबी 3 की शूटिंग में फिल्माए गए दृश्यों डायलॉग इत्यादि को लेकर जिला बार एसोसिएशन ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई तथा इसी कड़ी के चलते जिला बार एसोसिएशन अजमेर द्वारा जौली एलएलबी 3 के अभिनेता अक्षय कुमार अरशद वारसी सुभाष कपूर प्रोड्यूसर महाप्रबंधक डीआरएम ऑफिस ,राज्य सरकार जरिए कलेक्टर, थाना अधिकारी पुलिस थाना सिविल लाइन अजमेर ,को पक्षकार बनाते हुए सिविल न्यायाधीश उत्तर में जिला बार अध्यक्ष चंद्रभान सिंह राठौड़ द्वारा वाद पेश किया ..जिला बार एसोसिएशन द्वारा वाद में बताया गया कि जौली एलएलबी 3 फिल्म अधिवक्ताओं में न्याय प्रक्रिया को लेकर बनाई जा रही है परंतु उसे फिल्म की कथा उसमें डाला गया कंटेंट जिसे आम जनता के बीच अधिवक्ताओं की न्यायाधीशों की न्यायपालिका की छवि धूमिल हो रही है ऐसे दृश्य व डायलॉग पर लगाम व रोक लगाई जावे तथा साथी अधिवक्ताओं की गरिमा ,न्यायपालिका की गरिमा, न्यायाधीशों की गरिमा को ठेस नहीं पहुंचने के लिए भी पाबंद किया जाना आवश्यक है जो कि न्याय हित में होगा तथा फिल्म की स्क्रिप्ट मैं से आपत्तिजनक कंटेंट को हटाया जाना भी आवश्यक होगा तथा साथ ही डीआरएम ऑफिस को भी पक्षकार बनाते हुए कहा गया है कि डीआरएम ऑफिस सरकारी कार्यालय है तथा आमजन का आवागमन रहता है उनको रोक कर फिल्म की शूटिंग के लिए दिए जाना उचित नहीं है जिसे आमजन के कार्य प्रभावित हो रहे हैं
जिला बार एसोसिएशन द्वारा यह भी कहा गया है कि फ़िल्मकार और अभिनेताओं द्वारा बार एसोसिएशन से संपर्क कर अधिवक्ताओं के बीच अपनी बात रखकर फिल्म की शूटिंग की जा सकती है जिसके लिए जिला बार एसोसिएशन अजमेर में स्थान और अधिवक्ताओं का सहयोग पूर्णता प्रदान किया जा सकता था यदि शूटिंग के दौरान अधिवक्ताओं न्यायपालिका में न्यायाधीशों की मर्यादाओं को ध्यान में रखकर फिल्म का अंकन करें और करें तो इस संबंध में उन्हें जिला बार से संपर्क कर अधिवक्ताओं की भावनाओं को ध्यान रखना भी आवश्यक था जो फरवाया जाना अपेक्षित है..
वॉच संस्कृत करने के दौरान जिला बार के अधिवक्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे जिनमे योगेंद्र ओझा, प्रशांत यादव संजय गुर्जर राजीव भारद्वाज सुनील दत्त घनश्याम चौरडिया बीना सुकरिया ,सुमित्रा पाठक उपस्थित रहे |