संवाद। नूरूल इस्लाम
मतदान मशीन के गर्भ में कैद हुआ प्रत्याशियों का भाग्य
रिजल्ट को लेकर चर्चाओं का बाजार हुआ तेज
कासगंज। मंगलवार को सामान्य लोकसभा चुनाव 2024 में एटा लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र 57.7 प्रतिशत मतदान हुआ जिसमें एटा लोकसभा क्षेत्र की कासगंज विधानसभा में 58.45 प्रतिशत अमांपुर विधानसभा में 56.2 प्रतिशत, पटियाली विधानसभा में 53.15 प्रतिशत एटा विधानसभा में 56.09 प्रतिशत मारहरा विधानसभा में 57.12 प्रतिशत हुआ मतदान।
एटा लोकसभा में कुल 56.19 प्रतिशत हुआ मतदान जिसमें हजारों नए मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है और खुशी-खुशी सेल्फी पॉइंट पर सेल्फी लेकर तस्वीरें शेयर की है नए मतदाताओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए अपने मत से चुनाव लड़ रहे 10 प्रत्याशियों की किस्मत लिखी है जिसमें सपा भाजपा की टक्कर नजर आरही है इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के गर्भ में पल रहे रिजल्ट का इंतजार लोकसभा के मतदाताओं एवं प्रत्यासियों को बेसब्री से है,ज्यों ज्यों रिजल्ट खुलने का दिन नजदीक आ रहा है प्रत्याशियों के साथ-साथ समर्थकों एवं शुभचिंतकों की धड़कनें उतनी ही तेजी से बढ़ रही है आपको बता दे 4 जून को काउंटिंग होगी मतदाताओं ने लोकसभा क्षेत्र 22 एटा का ताज किसके सर पर पहनाया है यह 4 जून को रिजल्ट खुलने के बाद ही पता चल सकेगा। मतदाताओं एवं प्रत्याशियों के मन की उथल-पुथल जब तक रिजल्ट नहीं खुलेगा तब तक यूं ही बरकरार बनी रहेगी।