राजनीति

कन्नौज लोकसभा सीट से प्रत्याशी अखिलेश यादव व कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने की जनसभा, बोले- UP में BJP की होगी सबसे बड़ी हार

पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत तहसीन सिद्दीकी – पूर्व विधायक ताहिर हुसैन सिद्दीकी ने कहा, “INDIA गठबंधन और अखिलेश यादव की यहां जीत होगी

संवाद।। तौफीक फारूकी

कन्नौज।कन्नौज में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और सपा प्रमुख व कन्नौज लोकसभा सीट से प्रत्याशी अखिलेश यादव ने कन्नौज में जनसभा की। इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि 10 साल नरेंद्र मोदी ने अडानी-अंबानी का नाम नहीं लिया, लेकिन अब उन्होंने अपने दो मित्रों का नाम ले लिया। उन्हें ये भी मालूम है कि अडानी कौन से टैंपो में और कैसे पैसा भेजते हैं, लगता है टैंपो वाला अनुभव प्रधानमंत्री का निजी अनुभव है।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कन्नौज में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “INDIA गठबंधन और अखिलेश यादव की यहां जीत होगी। मैं आपको लिखकर देता हूं कि उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन का तूफान आने वाला है। आप लिखकर ले लें कि भाजपा की सबसे बड़ी हार उत्तर प्रदेश में होने वाली है, क्योंकि देश को राह उत्तर प्रदेश दिखाता है, जनता ने अब परिवर्तन का मन बना लिया है।

इसके साथ ही अखिलेश यादव ने निशाना साधते हुए कहा कि कन्नौज में जिनते भी बड़े काम हुए हैं वह समाजवादियों की देन है, अगर कोई हाईवे पर चलता होगा तो उसे पता चलता होगा कि यह समाजवादियों का हाईवे है, लेकिन हमने हाईवे को कभी धुलवाया नहीं है, मुझे पूरा विश्वास है कि कन्नौज की जनता ऐसे लोगों को जवाब देगी जो हमारे और आपके बीच दीवार बनकर खड़े हैं। अब तो बीजेपी की हार होने में चार कदम, चार चरण बाकी हैं और ये चौथे चरण का चुनाव बिल्कुल बीच का चुनाव है, अभी तक वो बहुत नीचे जा चुके हैं।

जनसभा के बाद लगा भीषण जाम

अखिलेश यादव और राहुल गांधी के जाने के बाद जिले में भीषण जाम लग गया। चिलचिलाती धूप में जाम लगने से लोग घंटों फंसे रहे। इस दौरान जाम खुलवाने के लिए पुलिस मशक्कत करती रही।