संवाद। नूरूल इस्लाम
खेलते हुए बॉल उठाते समय सीमेंट के पोल के सपोर्ट वाले तार में आया करंट
कासगंज। विकास खंड गंजडुंडवारा के समीप गांव सुजावलपुर में बिजली खंभे के संपर्क में आने से बच्चे की मौत हो गयी।बच्चे की मौत की खबर सुनते ही परिवारजन में कोहराम मच गया। गांव सुजावलपुर निवासी विकार अहमद का 13 वर्षीय बेटा शाहज़ेब पास के ही मदरसे में पढ़ाई करता है आज बैट बॉल खेलते समय शाहज़ेब बॉल लेने के लिए जैसे ही सीमेंट वाले बिजली के खंभे के सपोर्ट वाले तार के पास पहुंचा तो करंट लग गया जिससे मौके पर मासूम की मौत हो गई। बच्चे को तार से चिपका हुआ देख आसपास के लोगों ने इसकी सूचना बिजली विभाग को दी। इसके बाद पावर कट किया गया। बच्चे की जान नहीं बच सकी।बच्चे का पिता बहुत ही गरीब परिवार से हैं जयपुर में रह कर सिलाई का काम कर गुजर बसर कर रहा है। इससे पूर्व सपा नेता अब्दुल हफीज गांधी ने विद्युत विभाग को आगाह किया था कि गंजडुंडवारा में विद्युत पोलों में करंट आ रहा है तत्काल सही किए जाएं फिर भी विद्युत विभाग ने ध्यान नहीं दिया। प्रशासन से लोगों ने बच्चों के परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की है।
अब्दुल हफीज गांधी राष्ट्रीय प्रवक्ता समाजवादी पार्टी ने कहा कि सुजावलपुर गांव के एक बच्चे की बिजली के खंबे में करंट आने और उसकी चपेट में आने से मौत हो गई है। इस मौत के लिए सीधे बिजली विभाग की लापरवाही जिम्मेदार है।
–