झूलेलाल सिंधी मेले में दिखा भक्ति कला और संस्कृति का संगम, अलौकिक झांकियां और संत मिलन बना आकर्षण
जय झूलेलाल मेले का भव्यता से हुआ आगाज उमड़ा जनसैलाब
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सिंगर नेहा उदासी विजय वाधवा के गीतों ने बांधा समां
मेले में सिंधी संस्कृति, कला और खानपान के साथ आकर्षक झूले और स्टॉल बने आकर्षण
मेले और सांस्कृतिक कार्यक्रम से युवा पीढ़ी को मिलती है सिंधियत की सीख योगी शंकर नाथ
आगरा। कोठी मीना बाजार में आयोजित जय झूलेलाल मेला आयोजन समिति की ओर से दो दिवसीय चतुर्थ विशाल सिंधी मेले का भव्य आवाज हुआ। मेले का शुभारंभ श्री सोमनाथ धाम के महंत योगी शंकर नाथ, दीदी भगवती साजनानी, संत गुरमुख दास, डॉ आलोकिक उपाध्याय, जीवतराम करीरा शोभाराम पुरस्नानी सुरेश सीतलानी हेमंत भोजवानी श्याम भोजवानी सुनील कर्मचंदानी,मेले का फीता काटकर उद्घाटन कर वरुण अवतार भगवान झूलेलाल की प्रतिमा के समक्ष दीप जलाकर किया। पंडित भूपेंद्र जी पूजा अर्चना द्वारा भक्ति के साथ सिंधी कला संस्कृति और खान-पान के अनूठे संगम से समाहित दो दिवसीय झूलेलाल मेले में सामाजिक एकता का रंग भी नजर आया। मेले में बच्चों से लेकर युवाओं और बुजुर्गों उत्साह व उमंग के साथ भाग लिया। प्रवेश द्वार पर ही विराजमान वरुणावतार भगवान झूलेलाल को नमन करते हुए श्रद्धालुओं ने मेले में प्रवेश किया। सिंधी मेले में एक और जहां देवलोक और माता वैष्णो देवी की झांकी थी तो वहीं दूसरी ओर सिंधी गीत और नृत्य का उत्सव हर किसी को लुभा रहा था। मेले में सिंधी व्यंजनों की महक बिखरते छोला डबल, शाही भाजी- चावल, भीह -आलू कमल ककड़ी की सब्जी, फुल्का तो वही सिंधी परिधानों की स्टॉल युवाओं और महिलाओं के आकर्षण का केंद्र थी। सांस्कृतिक कार्यक्रम, सिंधी खान पान के स्टॉल के साथ सिंगर विजय वाधवा, सिंगर नेहा उदासी की मधुर आवाज सिंधी भाषा को प्रोत्साहित करने के साथ सिंधियत को बढ़ावा दे रही थी।
मेले के शुभारंभ के अवसर पर श्री सोमनाथ धाम के महंत योगी डॉ शंकर नाथ महाराज ने कहा इस तरह के मेले सांस्कृतिक आयोजन युवा पीढ़ी को सिंधी विरासत और सभ्यता से रूबरू कराने का सशक्त माध्यम है।
मेला व्यवस्था प्रमुख हेमंत भोजवानी ने बताया सिंधी समाज के इस मेले में सिंधी कला, संस्कृति और खान-पान के अनूठे संगम के साथ बच्चों के लिए झूले आकर्षण का केंद्र हैं, तो वहीं दूसरी तरफ माता वैष्णो देवी की झांकी, संत दरबार और सिंधी गीत नृत्य उत्सव युवा पीढ़ी को समाज की संस्कृति से रूबरू करा रहा है। उन्होंने कहा मेले में सिंधी व्यंजनों की महक बिखेरते पारंपरिक पकवानों के साथ सिंधी परिधानों की भी स्टॉल लगाई गई है।
मेला संयोजक सुरेश सीतलानी ने बताया दो दिवसीय मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम झांकियां झूले और खानपान की स्टाल आकर्षण का केंद्र है।
जय झूलेलाल मेला आयोजन समिति के कोषाध्यक्ष जयप्रकाश धर्मानी ने बताया इस बार मेले में माता वैष्णो देवी की इको फ्रेंडली गुफा मेले में आने वाले लोगों को लुभा रही है। संत दरबार के साथ देवलोक के दर्शन, गोवर्धन पर्वत की झांकी श्रद्धालुओं में भक्ति भाव दर्शा रही है। युवाओं के साथ महिलाओं और बुजुर्गों में मेले के प्रति बेहद उत्साह है।
सह संयोजक सुनील करमचंदानी, श्याम भोजवानी ने संयुक्त रूप से बताया सिंधी समाज के इस मेले में सिंधी साहित्य की स्टाल के साथ सिंधी संतो की झांकियां और महिला स्वावलंबन महिला सशक्तिकरण को बल देने के लिए समाज की जरूरतमंद महिलाओं के लिए नि: शुल्क स्टॉल लगाई गई है। इस मेले को लेकर समाज के लोगों में बेहद उत्साह है और हमारा उद्देश्य सिंधियत को बढ़ावा देने के साथ समाज को एकजुट करना है।
मां वैष्णो देवी की गुफा और श्री राम मंदिर की झांकी बनी आकर्षण
झूलेलाल मेले में जूट, बोरी और पत्थरों से तैयार की गई माता वैष्णो देवी की इको फ्रेंडली गुफा आकर्षण का केंद्र रही। माता की गुफा में शीश नबाकर श्रद्धालु बाहर निकले तो आकर्षक झांकी के रूप में माता के भक्त भैरवनाथ के दर्शन करते दिखे। देवलोक के साथ गोवर्धन पर्वत की झांकी की श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से परिक्रमा लगाई।
बॉलीवुड सिंगर नेहा और विजय वाधवा की प्रस्तुति पर झूमे श्रोता
मुंबई से आई सिंगर नेहा उदासी और विजय वाधवा की प्रस्तुति में कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। सिंधी गीतों के रॉकस्टार विजय वाधवा और नेहा उदासी की प्रस्तुति पर श्रोता झूमने पर मजबूर हो गए। जयखे झूलण ज्यो मिलो प्यार ,उहू हथ मथकरें… लाल मेरी पत रखियो… जैसे गीतों पर हर कोई थिरकता नजर आया। इससे पहले दिल्ली के किशोर गुजरात से जय की बाधवानी की परिस्थितियों ने भी दर्शकों को खूब गुदगुदाया। सहज ग्रुप की हर्षिता भारती सिंधु सभा महिला शाखा ने भी आकर्षक प्रस्तुति देकर लोगों को खूब लुभाया। सिंधी भाषा की प्रस्तुतियों में भाषा के बढ़ावा देने और युवा पीढ़ी को इसे अपनाने के प्रति प्रेरित किया गया।
मेले में युवाओं और महिलाओं में दिखा भगवान झूलेलाल सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी का क्रेज
कोठी मीना बाजार में आयोजित सिंधी मेले में आए हुए दर्शकों और श्रद्धालुओं में भगवान झूलेलाल सेल्फी पॉइंट पर सेल्फी लेने का क्रेज देखने को मिला। महिलाओं के साथ युवा अलग-अलग जगह बने सेल्फी पॉइंट पर सेल्फी लेकर बेहद उत्साहित नजर आए।
मेले में मेडिकल कैंप के साथ लगा स्वरोजगार जागरूकता शिविर
कोठी मीना बाजार में आयोजित दो दिवसीय मेले में चिकित्सा परामर्श केंद्र और युवा पीढ़ी को स्वरोजगार के प्रति जागरूक करने के लिए रोजगार कैंप का भी आयोजन किया गया। समिति की ओर से चिकित्सकों ने मरीज को निशुल्क परामर्श और दवाइयां देकर लाभान्वित किया। आयोजन समिति की ओर से आयोजित युवा स्वरोजगार प्रोत्साहन शिविर में भी युवाओं ने स्वरोजगार के महत्व और उपयोगिता को समझा।
सिंधी समाज ने लिया पॉलिथीन मुक्त आगरा का संकल्प
मेले के दौरान मेला संरक्षक जीवतराम करीरा, शोभाराम पुरूसनानी सुरेश सीतलानी,महेश मंगरानी नानकराम मानवानी हीरालाल तिरलोकनी ठाकुर अवतानी ने सिंधी समाज के लोगों को पॉलिथीन मुक्त आगरा का संकल्प दिलाया। समिति के संरक्षक मंडल ने संयुक्त रूप से कहा पॉलिथीन हमारे समाज के लिए अभिशाप है ना तो मिले आयोजन के दौरान कोई पॉलिथीन का उपयोग करेगा और ना ही सिंधी समाज के प्रतिष्ठानों पर पॉलिथीन उपयोग में लाई जाएगी। शपथ एवं संकल्प के दौरान उन्होंने समाज की इस मुहिम में सामाजिक सहभागिता की अपील की।
मेले में बंटा मिल्क रोज और डोडा चटनी प्रसाद
कोठी मीना बाजार में आयोजित सिंधी समाज के मेले में अमृत वेला परिवार की ओर से मिल्क रोज और स्वामी टेंऊराम सेवा समिति की ओर से डोडा चटनी प्रसाद वितरित किया गया। मेले में आए दर्शकों को गर्मी के सीजन में मिल्क रोज ने राहत दी।
इनकी रही मौजूदगी
*मेले के लिए आयोजित भूमि पूजन समारोह में प्रमुख रूप से श्री सोमनाथ धाम से योगी शंकर नाथ , दीदी भगवती साजनानी, संत गुरमुख दास, भाजपा नेता डॉ अलौकिक उपाध्याय, जीवतराम करीरा, महेश मंघरानी, सुरेश सीतलानी ,हेमंत भोजवानी, श्याम भोजवानी, रमेश बालानी, अशोक मंगवानी, नरेंद्र पुr
पुरष्नानी, रवि गिडवानी, ठाकुर अवतानी,चतुर्मल भागवानी, हीरालाल त्रिलोकानी, जयप्रकाश धर्माणी, भगवान आवतानी, टेकचंद चिभरानी, प्रदीप बनवारी,नंदलाल छत्तनी,मनोहर हंस,महेश सोनी,नरेश लखवानी,नारायनदास लालवानी, हरीश टहल्यानी, सुनील कर्मचन्दानी, संजय नोतनानी आनंद नोतनानी,लक्ष्मण भावनानी, लालचंद मोटवानी, भोजराज लालवानी, सुंदर चेतवानी, राजकुमार भाटिया, जितेंद्र तुलस्यानी, विक्की बाबा, हरीश लालवानी, , तीर्थ भावनानी, अनूप भोजवानी, प्रकाश मंगवानी, टेकचंद सुखलानी, के लाल त्रिलोकानी, अशोक मुलानी, लक्ष्मण कल्याणी, निर्मला लालवानी, मनोहर हंस ,खेमचंद तेजवानी, टीकम लालवानी, जगदीश तोरानी, बसरमल पमनानी, नानकराम मानवानी, नरेश बत्रा, एन डी चावला, भारत वाधवानी, डॉ रमेश आनंदानी, , चिम्मन पेरवाणी, दीपक सिंघानी , राकेश लालवानी ,मोहनलाल धर्मानी, राज छाबड़ा ,हरीश बूलचंदानी, कन्हैया सोनी, नरेश डोडवानी, जयप्रकाश रामानी , विजय भाटिया सतीश वाधवानी, सुनील मानवानी, नंदलाल छत्तानी,भरत मंगलानी, आदि उपस्थित रहे सहित बड़ी संख्या में जय झूलेलाल मेला आयोजन समिति से जुड़े पदाधिकारी और सिंधी समाज के लोग मौजूद रहे।