अन्यउत्तर प्रदेश

मुस्लिम स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इंडिया और हेल्पिंग हैंड्स फाउंडेशन ने लगाया मेडिकल कैंप

आगरा। मुस्लिम स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इंडिया और हेल्पिंग हैंड्स फाउंडेशन की तरफ से मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन आगरा के वरिष्ठ पत्रकार  अज़हर उमरी साहब द्वारा किया गया कैंप में डॉ अक्षय गलानी एमडी होमो फिजिशियन और डॉक्टर तस्लीम अब्बास गायनालोजिस्ट ने अपनी सेवा के दौरान कैंप का दौरा किया एमएसओ के प्रदेश के उपाध्यक्ष शान रजा बरकाती ने बताया कि इस तरह के मेडिकल कैंप की समाज सेवा हमारी जारी रहेगी।

मेडिकल कैंप में 200 से 250 सौ बच्चे,पुरूष, महिलाओं का चेकअप किया गया। कैंप में हेल्पिंग हैंड्स फाउंडेशन के संस्थापक वसीफ शेख ने अपनी हेल्पिंग हैंड्स डायग्नोस्टिक की तरफ से खून की सभी जांच पर 50% की छूट देकर समाज के लोगों के लिए राहत का काम किया। कैंप के दौरान मौजूद सभी सम्मानित लोग, शरीफ भाई , सईम अहमद समाज सेवक ,आसिफ शेख बरकाती, शकील भाई, मौलाना सागीर अहमद, कारी मंज़र आलम साहब ,अन्य लोग मौजूद रहें।