जीवन शैली

ताजमहल से बिछड़े 6 वर्षीय बालक के माता-पिता को खोजकर ताज सुरक्षा पुलिस ने मिलाया

आगरा . राजकोट गुजरात से ताजमहल देखने आए परिवार से एक 6 वर्षीय बालक जैमिन पश्चिमी गेट टिकट काउंटर के पास से बिछड़ गया था जो रोते हुए आरके बैरियर की तरफ पर्यटकों को मिला पर्यटकों द्वारा पश्चिमी गेट पर नियुक्त थाना ताज सुरक्षा पुलिस की QRT टीम को सूचित किया गया। टीम द्वारा बच्चे को शांत कराते हुए उसके परिजनों के संबंध में जानकारी की गई वह अत्यधिक घबराहट में होने के कारण अपने माता-पिता का नाम एवं मोबाइल नंबर भी नहीं बता पा रहा था।
ताज सुरक्षा पुलिस टीम द्वारा प्रभारी निरीक्षक तिलक राम भाटी के निर्देशन में त्वरित कार्रवाई करते हुए अनाउंसमेंट, आरटी सेट मैसेज,सीसीटीवी फुटेज इत्यादि साधनों का प्रयोग कर उसके माता-पिता को 30 मिनट के अंदर खोज कर बिछड़े हुए बालक को उनके सुपुर्द किया अपने बिछड़े हुए बच्चे को पाकर परिजनों ने बेहद खुशी व्यक्त करते हुए आगरा पुलिस की कार्यशैली एवम सहायता की सराहना करते हुए धन्यवाद दिया ।
बच्चों को तलाश करने वाली पुलिस टीम में
उप निरीक्षक शिवराज सिंह
उप निरीक्षक प्रशिक्षु एकता
मुख्य आरक्षी संजय कुमार
आरक्षी अनुज सिंह पौनिया
महिला आरक्षी लक्ष्मी देवी
एवं महिला आरक्षी रूबी यादव सम्मिलित हैं।