अन्यउत्तर प्रदेश

सुब्हान शाह रहमतुल्लाह अलैह के सालाना उर्स का चादरपोशी के साथ हुआ आगाज़

आगरा। हजरत सुब्हान शाह रहमतुल्ला अलैह पीलीभीत का तीन दिवसीय सालाना उर्स मुबारक का चादरपोशी के साथ आगाज़ हुआ। उर्स मुबारक के मौके पर अपनी हाजिरी लगाने के लिए आगरा से भी अकीदतमंद पीलीभीत पहुंचते हैं। उर्स में आगरा हन्ना गली स्थित दरगाह हजरत सैयदना आलिया बाबा रहमतुल्ला अलैह के सज्जाद नशीन मिया मुहम्मद हुसैन रशीदी के साथ अकीदतमंद पीलीभीत दरगाह हजरत सुब्हान शाह रहमतुल्ला अलैह पहुंचे।

इस मौके पर आगरा से पहुंचें हजरत मियां मुहम्मद हुसैन रशीदी ने उर्स के बारे में और जानकारी देते हुए बताया कि हमें बुजुर्गों के दरबार में अदब और एतराम से आना चाहिए क्योंकि अल्लाह के वालियों को आदाब और एतराम बहुत ज्यादा पसंद है हर बुजुर्ग के दरबार में अपनी हाजिरी लगाकर अपनी दिली मुरादे मांगना चाहिए हम लोग आगरा से हर साल उर्स के मौके पर यहां आते हैं। दरगाह आगरा से पीलीभीत उर्स मुबारक में शामिल होने वालों में मुख्य रूप से मोहम्मद वकील रशीदी नेहनु बाबा मोहम्मद शाहिद रशीदी सकाबुद्दी रशीदी इकराम रशीदी आदि लोग शामिल है।