राजनीति

जनता से वादे कर मुकरने वाले मोदी झूठों के सरदार हैं – मल्लिकार्जुन खरगे

संवाद – अज़हर उमरी

अमेठी . कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने रायबरेली और अमेठी के डीह में सेवा संकल्प जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा-आरएसएस की विचारधारा गरीबों, पिछड़ों, दलितों, आदिवासियों को कुचलने की है। भाजपा लोकतंत्र और संविधान को खत्म करना चाहती है। संविधान खत्म हो गया तो जनता गुलाम बन जाएगी। उन्होंने स्थानीय जनता से पूछा क्या आपको गुलामी पसंद है? जवाब में जनता ने हाथ और सर हिलाकर ना कहा, खरगे ने कहा संविधान गया तो जनता के बुनियादी हक नहीं बचेंगे और आरक्षण खत्म हो जाएगा। लेकिन कांग्रेस ऐसा कभी नहीं होने देगी।
कांग्रेस पार्टी के साथ रायबरेली और अमेठी का रिश्ता 100 साल का है।  मोदी जी आज उसी गाँधी परिवार को गाली देते नहीं थकते। वे इंदिरा गाँधी जी और राजीव जी पर भी अपनी ओछी राजनीतिक टीका-टिप्पणी करते हैं।
वो भूल जाते है कि वो देश के दो पूर्व प्रधानमंत्रियों के बारे में बात कर रहे है, जिन्होंने इस देश के लिए अपना सब कुछ लुटा दिया। यहाँ तक की अपनी जान भी कुर्बान कर दी।
कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कहा कि राजीव जी की शहादत का मजाक उड़ाने के लिये कहते हैं कि वो एसा कानून लाए जिससे वो इंदिरा जी की संपत्ति हड़प सकें। मगर मोदी जी भूल जाते हैं कि पंडित नेहरू ने अपनी 98% सम्पति देश को समर्पित कर दी थी। जिसकी आज कुल क़ीमत क़रीब 12 हज़ार करोड़ रुपये होगी। इंदिरा गाँधी जी ने हमारी सेना के लिए अपने गहने तक दे दिए।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी जी को इतनी ज्यादा वोटो से ज़िताओ की पूरी दुनिया देखे रायबरेली गांधी परिवार को कितना प्यार करती है ।
अमेठी तो कांग्रेस का गढ़ था, लेकिन मोदी और अमित शाह इतना दबाव दिए कि पिछला चुनाव हार गए, जीतने के बाद मोदी का अहंकार इतना बढ़ गया कि मैं हूं तो सब है, और मोदी ने हमेशा गरीबों को कुचला, पहले 70 साल कहते थे कि कुछ नही किया अब 55 साल लाए हैं , खरगे ने कहा कि हम 70 साल की काम की लिस्ट देंगें तुमने 10 साल में क्या किया उसका हिसाब दो, कहा दो करोड़ रोजगार दूंगा, 15 लाख दूंगा, आय दुगुनी करुंगा सब झूठ निकला इसका मतलब मोदी झूठों के सरदार हैं,
उत्तर प्रदेश के अमेठी संसदीय क्षेत्र के डीह में कांग्रेस इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा के समर्थन में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा किशोरी लाल जी इस क्षेत्र की सेवा पिछले 40 साल से कर रहे हैं यहां के हर एक जगह से वाकिफ हैं,अमेठी को बनाने में उनका बहुत योगदान जमीन पर रहा है आप सबसे अनुरोध है वादा करिए …किशोरी लाल जी को जिताकर भेजेंगें … जिता कर भेजेंगे, जवाब में जनता ने जोरदार स्वर में हां कह कर खड़गे जी का समर्थन किया,
खरगे ने मोदी और भाजपा की नियत पर सवाल करते हुए कहा कि अगर भाजपा फिर से चुनकर जीती तो आगे चुनाव नहीं होंगे। ना ही कोई दलित उम्मीदवार होगा, ना कोई पिछड़ा उम्मीदवार होगा, ना कोई आदिवासी उम्मीदवार होगा और ना कोई महिला उम्मीदवार होगी।
  अमेठी के स्थानीय मुद्दे पर बोलते हुए मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि यहां कांग्रेस के जमाने में इन्दिरा गांधी के जमाने, राजीव गांधी के जमाने में, सोनिया गांधी और राहुल गांधी के जमाने में हमने काम किया अमेठी तो हमारे लोकप्रिय नेता राजीव गांधी की कर्मभूमि में हर गली में पदचिन्ह है, अमेठी हो रायबरेली में जो भी विकास है सब कांग्रेस ने किया लालगंज का अस्पताल हमने बनाया, रेल कोच फैक्ट्री सोनिया गांधी ने लगाई, शारदा नहर इंदिरा गांधी ने बनाई, राजीव गांधी पेट्रोलियम कालेज, NIFT, हमने बनाया, जगदीशपुर, इंडस्ट्रियल एरिया, मुंशीगंज अस्पताल, BHEL हो या सेल हो या गेल, कोई ऐसा विभाग केंद्र सरकार का नहीं जो यहां संस्थान न हो जिसकी वजह से हजारों लोगों को रोजगार मिला वह सब राजीव गांधी की सोच थी,कांग्रेस सरकारों ने दिया ,राजीव गांधी ने दिया, सोनिया गांधी, राहुल गांधी ने दिया, ।
खरगे ने मोदी सरकार से सवाल किया कि तुमने अमेठी के लिए क्या किया बताओ, सिर्फ पिछले 5-10 साल में हिंदू मुसलमान किया, झूठ फैलाया गया , नफरत की और डराने की राजनीति फैलाई गई, पहले अमेठी के लोग अपने सांसद राजीव गांधी से खुलकर बात करते थे, मिलते थे, यहां के मुद्दो पर शिकायत भी करते थे, और राजीव गांधी लोगों की बात एक परिवार के मुखिया की तरह सुनते थे लेकिन अभी यहां की सांसद ने यहां के लोगों से झूठ बोला, और यहां के लोगो को सवाल करने पर मुकदमें लिखवाए क्या सांसद का काम यही बचा कि यहां के लोगों को डराओ और धमकाओ,
     खरगे ने कहा कि गांधी परिवार और राजीव गांधी , सोनिया गांधी और राहुल गांधी जी ने कभी यहां के लोगों से झूठ नहीं बोला ,वह अपने परिवार का हिस्सा यहां के लोगों को मानते थे , यहां की उसर भूमि को खेती के योग्य उपजाऊ बनाया, लेकिन पिछले पांच साल में कोई काम नही हुआ,
खरगे ने कहा कि कांग्रेस ने देश में बड़े-बड़े पब्लिक सेक्टर और कारखाने बनाकर लाखों लोगों को रोजगार दिया। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन्हें बेच रहे हैं। यह बेचने वाली सरकार है। नरेंद्र मोदी ने अमीरों का 16 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया, मगर गरीबों और किसानों का कर्ज माफ नहीं किया। यूपीए सरकार के दौरान किसानों का 72 हजार करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया गया था। मोदी सरकार ने 500 किमी की बुलेट ट्रेन के लिए जापान से एक लाख करोड़ का कर्जा लिया था, वह बुलेट ट्रेन कहां है। सरदार पटेल के नाम स्टेडियम था नाम बदल दिया, सिर्फ नाम बदलने वाले लोग हैं कुछ करने वाले लोग नही हैं, इनकी सरकार का अंत होने वाला है।
खरगे ने कहा कि यहां दावा किया जाता है कि डबल इंजन की सरकार है लेकिन अब तो प्रचार में एक ही इंजन का चेहरा नजर आता है, बाकी इंजन कहां गए,जो ध्यान भटकाने का काम करता है, सही बात है कि खुद यह इंजन इंजन डीरेल हो गया है, इसीलिए प्रधानमंत्री जी 10 साल की उपलब्धियां नही बताता सिर्फ, मंगलसूत्र, एक्स रे मशीन, और भैस चोरी, पाकिस्तान की बात कर रहे हैं , प्रधानमंत्री जी 10 साल पहले जब चुनाव लड़ने आए थे तो कहते थे कि दो करोड़ रोजगार प्रतिवर्ष देंगे ,महंगाई कम करेंगे, भ्रष्टाचार काम करेंगे ,100 दिन में काला धन लाएंगे, किसानों का कर्ज माफ करेंगे, दलितों पिछड़ों के अधिकार मजबूत करेंगे लेकिन प्रधानमंत्री जी ने सब उसका उल्टा किया, डीजल पेट्रोल मंहगा कर दिया ऐसे लोगों को वोट नही देना।
जनता से लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों को भारी मतों से जिताने का आह्वान करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा ‘मोदी है तो मुमकिन है’ का नारा देती है । लेकिन अगर मोदी है तो महंगाई, बेरोजगारी, महंगा पेट्रोल-डीजल, गैस सिलेंडर और खेती-किसानी पर जीएसटी मुमकिन है। नरेंद्र मोदी कहते हैं कि कांग्रेस ने 70 साल में क्या किया। अगर कांग्रेस ने लोकतंत्र को मजबूत न किया होता तो मोदी प्रधानमंत्री नहीं बनते। इतने वर्षों में हमने लोकतंत्र कायम किया और संविधान को सुरक्षित रखा।
  खरगे ने भ्रष्टाचार को लेकर प्रधानमंत्री मोदी को घेरते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मोदी ने लगभग 800 नेताओं पर ईडी, सीबीआई, आयकर विभाग के केस लगाए और उन्हें जेल में डाल दिया। इन नेताओं को जांच एजेंसियों का डर दिखाया और फिर उनसे दोस्ती की। इन्हें भाजपा में शामिल कर सरकारें तोड़ी गईं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह के पास एक बहुत बड़ी वाशिंग मशीन है, जिसमें भ्रष्ट आदमी साफ होकर बाहर आते हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में भाजपा दोबारा से सत्ता में नहीं आ रही है। इस बार इंडिया गठबंधन की सरकार आ रही है। उन्होंने लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस घोषणा पत्र के वादे गिनाते हुए कहा कि कांग्रेस ने जो भी वादे किए हैं, वह पूरे किए जाएंगे। हम महिलाओं को 8500 रूपए महीने देंगे, किसानों का कर्ज माफ करेंगे, नौजवानों को 30 लाख नौकरियां देंगे, और वह 5 किलो राशन दे रहे हैं , हमारी सरकार बनने पर 10 किलो राशन देंगे । हमारी गारंटी सच्चाई से पूर्ण है, हमारे उस पर हस्ताक्षर हैं,
आप सभी आए, हमें सुना, आपका धन्यवाद, नमस्कार !!
अमेठी सेवा संकल्प सभा में लोकसभा प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा ने भी आए हुए सभी स्थानीय निवासियों का और अतिथियों का अभिवादन किया और 20 मई को कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान की अपील की और अपना समर्थन देने का अनुरोध किया।
    अमेठी सेवा संकल्प सभा में जनसभा उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी महासचिव अविनाश पांडे, कांग्रेस महासचिव के. सी. वेणुगोपाल, पूर्व मुख्यमंत्री प्रभारी कांग्रेस अशोक गहलोत, राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी, अमेठी लोकसभा मीडिया कोआर्डिनेटर अंशू अवस्थी, सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता पूर्व MLC सुनील सिंह साजन, राष्ट्रीय सचिव प्रणव झा, राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक शर्मा और पूर्व विधायक विवेक बंसल, पूर्व विधायक सोहेल अंसारी,सहित कांग्रेस, सपा एवम आप पार्टी के नेता कार्यकर्ता उपस्थित रहे , और अमेठी सेवा संकल्प सभा में डीह एवं आसपास के दसों हजार लोगों ने पहुंचकर संबोधन को सुना ।
कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक अध्यक्ष यादवेंद्र तिवारी ने किया।