आगरा। बैकुंठी देवी कन्या महाविद्यालय आगरा में एक दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन बीएससी की छात्राओं द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि आगरा कॉलेज के पूर्व प्राचार्य एवं वर्तमान अध्यक्ष रसायन विज्ञान विभाग प्रोफेसर मनोज रावत जी द्वारा महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर पूनम सिंह कि अध्यक्षता में वृक्षारोपण के साथ किया गया। छात्राओं द्वारा विभिन्न मॉडल जिसमें मिशन चंद्रयान ग्लोबल वार्मिंगएएसिड रेन ड्रिप इर्रीगेशन परिसंचरण तंत्र उत्सर्जी तंत्र वॉटर फिल्ट्रेशन हाइड्रोपोनिक्स मॉडर्न एग्रीकल्चर इत्यादि लगभग 50 मॉडल आकर्षण का केंद्र रहे।
इस अवसर पर प्रोफेसर मनोज रावत ने
बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि विज्ञान ही जीवन की जननी है। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर पूनम सिंह ने बताया कि इस प्रदर्शनी ने छात्राओं में वैज्ञानिक सोच और समस्त जीव कल्याण की भावना का बोध कराया है। कार्यक्रम में मीडिया प्रभारी प्रोफेसर नसरीन बेगम प्रोफेसर शशि वार्ष्णेय प्रोफेसर पूनम रानी गुप्ता एवं महाविद्यालय की समस्त शिक्षिकाओ एवं विद्यार्थियों द्वारा प्रदर्शनी का अवलोकन कर छात्रों के मनोबल को बढ़ाया गया।
इस कार्यक्रम का संचालन विज्ञान संकाय की समस्त शिक्षिकाओं प्रोफेसर नीलम वर्माए डॉक्टर अपर्णा शुक्ला कुमारी सपना मिश्रा कुमारी लवी जायसवाल एवं कुमारी वैष्णवी के निर्देशन में किया गया।
परिणाम –
प्रथम . मिशन चंद्रयान.3 (तमन्ना समरीन नंदिनी तिवारी)
द्वितीय . परिसंचरण तंत्र मॉडल (कुमकुम अनीशा प्रिया अंशिका एवं लेखा )
तृतीया . मॉडर्न एग्रीकल्चर(आयुषी )
सांत्वना . वॉटर प्यूरीफिकेशन (नंदिनी कल्पना इशिता नेहा )