उत्तर प्रदेशराजनीति

बांदा जिले में 13,28,339 मतदाताकरगें अपने मताधिकार का प्रयोग


संवाद/ विनोद मिश्रा


बांदा। लोक सभा चुनाव में जनपद की चारों विधान सभा क्षेत्रों में 13,28,339 अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। पिछले चुनाव की अपेक्षा इस बार 58 हजार से ज्यादा नए मतदाता बढ़े हैं। पिछले लोकसभा चुनाव में 13,09,009 मतदाता थे।
बांदा-चित्रकूट संसदीय क्षेत्र में जनपद में चार विधान सभा क्षेत्र तिंदवारी, बबेरू, नरैनी और बांदा हैं। हालांकि बांदा संसदीय सीट में जिले की बांदा, नरैनी और बबेरू विधानसभा ही शामिल है। जबकि जिले की तिंदवारी विधानसभा हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में शामिल है।


जिलाधिकारी दुर्गाशक्ति नागपाल ने चुनावी चर्चा करते हुए बताया कि इस बार जिले में रिकार्ड 58 हजार से अधिक मतदाता बढ़े हैं, जिनमें 16525 मतदाता पहली बार वोट की चोट करेंगे। मतदाता सूची में जेंडर रेसियो 838 है। इस बार 80 प्रतिशत से अधिक मतदान का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। डीएम ने ‘बनो देश के भाग्य विधाता-जागो बांदा के मतदाता’ का नारा बुलंद करके लोगों को अधिक से अधिक मतदान करने को प्रेरित किया है।