संवाद/ विनोद मिश्रा
बांदा। सोमवार को होने वाले पांचवें चरण के लिए मतदान की सारी तैयारियां पूरी क़र ली गयी है। रविवार को सभी मतदान केन्द्रों के लिए पोलिंग पार्टियाँ और सुरक्षा कर्मी रवाना कर दिए गए है। प्रशासन ने सुरक्षा के साथ साथ शांति पूर्ण मतदान कराने के लिए पूरी तरह से कमर कस ली है। 20 मई को होने वाले मतदान के लिए मंडी समिति से पोलिंग पार्टी रवाना की गई।
बांदा के मंडी समिति आज सुबह से ही पोलिंग पार्टियों के इकठ्ठा होने व अपनी ड्यूटी पत्र लेने का सिलसिला शुरू हो गया था। जनपद के सभी आला अधिकारी यहाँ पर मौजूद रहे।
जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नाग पाल और पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने खुद पूरी तैयारियों का जायजा लिया।प्रसासन ने इसके लिए पूरे इंतजाम किए। जिलाधिकारी नें बताया की निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए तैयारियां पूरी क़र ली गईं है। किसी भी तरह की गड़बड़ी से निपटने के लिए हम पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने जनता से अपील की ज्यादा से ज्यादा संख्या में बाहर निकलकर निष्पक्ष मतदान करे।
शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम है। पुलिस अधीक्षक ने बताया की आज शाम तक सभी मतदान केन्द्रों में सुरक्षा कर्मी पहुंच जायेंगे। मानिटरिंग के लिए मजिस्ट्रेट के साथ साथ व्यापक पैमाने पर सुरक्षा कर्मी अलग से तैनात रहेंगे,सुरक्षा में कोई भी कोताही नहीं होने दी जाएगी, ताकि शांति पूर्ण मतदान कराया जा सके।