आगरा।आगरा कॉलेज, आगरा के मनोविज्ञान विभाग में प्रो एनएस चौहान की स्मृति में निर्मित सेमिनार हॉल का लोकार्पण समारोह संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. अनुराग शुक्ला ने की।
इस सेमिनार हॉल को आकार देने में मुख्य भूमिका आगरा के रोटरी क्लब की रही, जिसमें रोटेरियन रामशरण मित्तल, प्रबंधक माया मित्तल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा कक्ष सौंदर्यीकरण में सराहनीय योगदान दिया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रोटेरियन शरद चंद्र ने अपने उद्बोधन में शिक्षा क्षेत्र में आगरा कॉलेज के गौरवशाली इतिहास को रेखांकित करते हुए कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि हम आगरा कॉलेज जैसे शिक्षण संस्थान के लिए तनिक योगदान कर पा रहे हैं।
रोटेरियन राकेश जैन ने कहा कि शिक्षक समाज का निर्माता है और छात्र राष्ट्र का भविष्य होते हैं। यह रोटरी क्लब के लिए सुखद अनुभव है कि शिक्षक और छात्र दोनों के हितों के लिए क्लब द्वारा योगदान दिया गया।
उक्त क्रम में रोटेरियन प्रो. राजीव लोचन भारद्वाज ने प्रो एनएस चौहान की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनकी उपलब्धियां मनोविज्ञान के क्षेत्र में अविस्मरणीय हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य प्रो. अनुराग शुक्ल ने कहा कि दान देने की परंपरा भारतीय संस्कृति का अभाज्य अंग रहा है और इस परंपरा का निर्वहन रोटरी क्लब द्वारा किया गया जो प्रशंसनीय है।
अतिथियों का स्वागत मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. रचना सिंह ने किया। अतिथियों का परिचय डॉ. शिव कुमार सिंह एवं स्वागत प्रो. जय प्रकाश तथा प्रो.अंशु चौहान ने किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. दीपाली सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रो. पूनम चांद ने किया।
कार्यक्रम में सुनील कपूर, सुरेंद्र जैन मंचासीन रहे।
मुकेश चतुर्वेदी, राम मोहन कपूर , शक्ति स्वरूप गोयल, आरती मल्होत्रा, आशीष कुमार, विजय कृष्ण अग्रवाल, विष्णु शरण मेहरा, दिगंबर सिंह धाकरे, डॉ अपर्णा पोद्दार, डॉ शादा जाफरी, डॉ तनवीर कंवर, प्रो सुनीता रानी घोष, प्रो अमित अग्रवाल, डॉ चंद्रवीर सिंह, प्रो बीके शर्मा, डॉ अमित रावत, प्रो गौरांग मिश्रा, डॉ श्याम गोविंद सिंह, डॉ अनुराधा नेगी, प्रो आशीष, प्रो सुनीता गुप्ता तथा डॉ संध्या अग्रवाल, डा दिव्या, डा नीता आदि उपस्थित रहे।
विभाग के कर्मचारियों में श्री सोनू, श्री सुमित, श्री राजेंद्र तथा ममता ने विशेष योगदान दिया। छात्र-छात्राओं में विशेष योगदान राहुल सेन, हिमानी , हृदयांशी, दीपाली, अंशिका तथा तृप्ति द्वारा किया गया।