राजनीति

पांचवें चरण का मतदान संपन्न, राजनाथ-राहुल समेत कई दिग्गजों की किस्मत EVM में बंद

नई दिल्ली।लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण के लिए आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के सभी 49 संसदीय क्षेत्रों में सोमवार को मतदान संपन्न हुआ। इसके अलावा, ओडिशा में विधानसभा के लिए 35 विधानसभा सीटों पर मतदान समाप्त हो गया। पांचवें चरण के चुनाव में शाम 5 बजे तक 56.68 प्रतिशत मतदान हुआ। पांचवें चरण में शामिल राज्य और केंद्र शासित प्रदेश बिहार, जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, झारखंड, महाराष्ट्र, ओडिशा, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल थे। मुंबई, अमेठी, ठाणे और लखनऊ जैसे उल्लेखनीय शहरों में मतदान हुआ, ये क्षेत्र ऐतिहासिक रूप से कम मतदान प्रतिशत के लिए जाने जाते हैं।

बिहार में सोमवार को आम चुनाव के पांचवें चरण के तहत पांच लोकसभा क्षेत्रों में शाम पांच बजे तक 52.35 प्रतिशत मतदान हुआ। सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण और हाजीपुर में शाम पांच बजे तक क्रमशः 53.13 प्रतिशत, 49.01 प्रतिशत, 55.30 प्रतिशत, 50.46 प्रतिशत और 53.81 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। आम चुनाव के पांचवें चरण पश्चिम बंगाल की सात लोकसभा सीट पर सोमवार को पांच बजे तक 73 प्रतिशत मतदान हुआ। आरामबाग संसदीय क्षेत्र में सबसे अधिक 76.90 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसके बाद बनगांव में 75.73 प्रतिशत, उलुबेरिया में 74.50 प्रतिशत, हुगली में 74.14 प्रतिशत, श्रीरामपुर में 71.18 प्रतिशत,हावड़ा और बैरकपुर लोकसभा क्षेत्रों में 68.84-68.84 प्रतिशत मतदान हुआ।

झारखंड की तीन लोकसभा सीट पर सोमवार को शाम पांच बजे तक 61.90 प्रतिशत मतदान हुआ। चतरा, हजारीबाग और कोडरमा लोकसभा सीट पर सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ और तीनों निर्वाचन क्षेत्रों में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ। शाम पांच बजे तक सबसे अधिक हजारीबाग निर्वाचन क्षेत्र में 63.66 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया जबकि कोडरमा और चतरा सीट पर क्रमश:61. 60 प्रतिशत और 60.26 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। राज्य की तीनों सीट पर कुल 61. 90 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में उत्तर प्रदेश की 14 सीट पर सोमवार को शाम पांच बजे तक औसतन 55.80 प्रतिशत मतदान हुआ। लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के तहत प्रदेश की 14 लोकसभा सीट के लिए और एक लखनऊ-पूर्वी विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए मतदान सोमवार को सुबह सात बजे शुरू हुआ। पांचवें चरण में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिग्गज नेता और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एवं स्मृति ईरानी समेत जहां पांच केंद्रीय मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है, वहीं पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी मतदाताओं की कसौटी पर हैं। निर्वाचन आयोग के अनुसार, शाम पांच बजे तक अमेठी में 52.68 प्रतिशत, बांदा में 57.38 प्रतिशत, बाराबंकी में 64.86 प्रतिशत, फैजाबाद में 57.36 प्रतिशत, फतेहपुर में 54.56 प्रतिशत, गोंडा में 50.21 प्रतिशत, हमीरपुर में 57.83 प्रतिशत, जालौन में 53.73 प्रतिशत, झांसी में 61.18 प्रतिशत, कैसरगंज में 53.92 प्रतिशत, कौशांबी में 50.65 प्रतिशत, लखनऊ में 49.88 प्रतिशत, मोहनलालगंज में 60.10 प्रतिशत और रायबरेली में 56.26 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं लखनऊ पूर्वी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए शाम पांच बजे तक 50.16 प्रतिशत वोट पड़े।