संवाद/ विनोद मिश्रा
बाँदा।लोकतंत्र को मजबूत करने वाले बीएलओ को सम्मानित कर उनका हौसला आफजाई किया गया। मंडलायुक्त बाल कृष्ण त्रिपाठी एवं डीएम दुर्गा शक्ति की उपस्थिति में यह “गुदरवाही” यानी प्रसंशा हुई। अपने-अपने बूथों पर 70 प्रतिशत से अधिक मतदान कराने वाले 115 बीएलओ को बेहतर कार्य करने पर सराहा गया। सम्मानित किया गये। आयुक्त एवं डीएम ने कहा कि जिन बीएलओ नें द्वारा उत्कृष्ट कार्य किया है, वह प्रशंसनीय है। मतदान का मूल उद्देश्य लोकतंत्र को मजबूत बनाना है। इस दिशा में बीएलओ ने सराहनीय कार्य किया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने बेहतर कार्य करने वाले बीएलओ को सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इसी तारतम्य me सबसे अधिक 95.21 प्रतिशत मतदान कराने वाली सोना यादव, सुरेश कुमार रावत 89.21प्रतिशत,ममता खरे 84.77 प्रतिशत,सुरेश कुमार 84.67 प्रतिशत,गोमती देवी 83.07 प्रतिशत,रामचरित मिश्रा 82.39 प्रतिशत,राधा पटेल 81.42 प्रतिशत,माया देवी 880.30 प्रतिशत,अल्ताफ 80.26 प्रतिशत मतदान कराने पर प्रशस्ति पर देकर सम्मानित किया गया। इसी के साथ अन्य बीएलओ जिन्होंने 70 प्रतिशत से अधिक मतदान कराने में अपनी भूमिका निभाई उनको भी प्रशस्ति पर दिया।