मनोरंजनमहाराष्ट्र

नाटक ग़ालिब की दुकान का एक जून को होगा मंचन देखने के लिए करें ये काम

मुंबई। एक्ट क्यू प्रोडक्शन और टाउनहॉल पिक्चर की प्रस्तुति नाटक ग़ालिब की दुकान का मंचन 1 जून शो शाम 7 बजे और 9 बजे मां स्टूडियो 196 आराम नगर 2 अंधेरी पश्चिम मुंबई में किया जाएगा। जिसके शो की टिकिट बुक माई शो पर उपलब्ध है। जल्दी  अपनी टिकिट बुक कर नाटक के शो को देखें नाटक के बारे में निर्देशक और लेखक तलत उमरी ने बताया कि नाटक में पुस्तकों और साहित्य से संबंध और मानवता के लिए इसकी आवश्यकता पर प्रकाश डाला गया है। आज के युग में जब इंटरनेट की दुनिया में किताबें भुलाई जा रही हैं यह नाटक स्मृति का विस्तार करता है। यह नाटक इंसानियत और इंसानियत का संदेश देता है।

  नाटक में मुख्य पात्र

पारुल अग्रवाल,जयन्तिका सेन गुप्ता,जानवी सिंह ,विशाख मोहन, लक्की ,आयुष कुमार चौधरी ,दिव्यांश निशांत मिश्रा ,चंद्रकांत मिश्रा,नवीन,शिव, ईशान,विक्की ,देव देहमान
नाटक में प्रकाश लाइट प्रदीप भारती पोस्टर डिज़ाइन शशांक सिंह तोमर ,संगीत अक्षय की देख रेख में होगा। नाटक कविता और साहित्य का जीवन कैसा है और आज के समाज में उन्हें किस तरह की समस्याओं और चुनौतियों से गुजरना पड़ता है उनकी कहानी है ग़ालिब की दुकान।