आगरा ,उड़ीसा राज्य के कटक शहर से ताजमहल घूमने आए पर्यटकों के ग्रुप से एक 80 वर्षीय महिला पर्यटक श्रीमती रसमणि पात्र पश्चिमी गेट के पास से भीड़ में बिछड़ गई थी जिसकी सूचना उनके परिजनों द्वारा थाना ताज सुरक्षा पुलिस एवं पर्यटन पुलिस को दी गई और बताया गया कि उनकी माताजी लगभग 2 घंटे पहले हमसे बिछड़ गई हैं जिन्हें हम तलाश कर रहे थे अभी तक नहीं मिल सकी हैं।
सूचना पर प्रभारी निरीक्षक थाना ताज सुरक्षा तिलक राम भाटी एवं थानाध्यक्ष पर्यटन नीलम राणा के निर्देशन में दोनों थानों की पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज ,रेडियोअनाउंसमेंट, आरटी सेट मैसेज एवं पार्किंग इत्यादि जगहों पर खोज की गई लगभग चार घंटे के अथक प्रयास के बाद उक्त महिला पर्यटक पश्चिमी गेट पार्किंग पर मिली जिन्हें उनके परिजनों से मिलाया गया अपनी खोई हुई माता को पाकर उनके बेटे ने आगरा पुलिस की सहायता के लिए धन्यवाद दिया और अपने अनुभव साझा किये।
महिला को तलाश करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक मनोज कुमार (थाना पर्यटन), उप निरीक्षक आबिद (थाना पर्यटन), उप निरीक्षक शिवराज सिंह , मुख्य आरक्षी नरेश कुमार,महिला मुख्य आरक्षी मुन्नी देवी ,महिला आरक्षी लक्ष्मी देवी थाना ताज सुरक्षा सम्मिलित हैं।