आगरा। ताजनगरी में गर्मी रिकॉर्ड तोड़ पड़ रही हैं . मई माह में ही गर्मी अपने चरम पर पहुंच गई है. आज का तापमान 48 डिग्री सेल्सियस के करीब तक पहुंच गया. उत्तर प्रदेश में आगरा सबसे गर्म शहर बना रहा. अभी भी मौसम विभाग ने आने वाले पांच दिन तक लू का रेड अलर्ट जारी किया हुआ है लेकिन अब इसके साथ गर्म रातों की भी जानकारी दी है. आईएमडी के अनुसार आगरा में कुछ रातें काफी गर्म हो सकती हैं और तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से भी पार हो सकता है.
गौरतलब हो कि आगरा में सबसे गर्म दिन 30 साल पहले 31 मई 1994 को रिकार्ड किया गया था। तब अधिकतम तापमान 48.5 दर्ज किया गया था।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान केंद्र के मुताबिक, भीषण गर्मी के दौरान लोग सावधानी बरतें। लू चलने पर खेतों आदि खुले स्थानों पर समय बिताने से बचें।